scriptJhunjhunu news : 0055 ग्रुप के बदमाशों ने युवक को अगवा कर हाथ-पैर तोड़े | The goons of 0055 group kidnapped the youth and broke his hands and legs | Patrika News
झुंझुनू

Jhunjhunu news : 0055 ग्रुप के बदमाशों ने युवक को अगवा कर हाथ-पैर तोड़े

कैंपर पर 0055 ग्रुप लिखा हुआ था। अन्य गाड़ियों पर नंबर नहीं थे। पीडि़त को गाड़ी में डालकर कृषि मंडी के पास एक खेत में ले गए। वहां पर लोहे के सरियों से उसके दोनों पैर तोड़ दिए।

झुंझुनूJan 24, 2025 / 12:24 am

Jitendra

crime
झुंझुनूं के नवलगढ़ थानाक्षेत्र के गांव ढाका की ढाणी में घर में घुसकर युवक को अगवा कर सरियों से हाथ-पैर तोड़कर पटक जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात को नवलगढ़ शहर में एक भूखंड के विवाद को लेकर 0055 ग्रुप से जुड़े बदमाशों ने अंजाम दिया। युवक को अगवा करने से पहले पीडि़त के घर में जमकर तोड़फोड़ की गई। पुलिस के अनुसार ढाका की ढाणी निवासी धर्मेंद्र पुत्र प्यारेलाल ने सीकर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान पर्चा बयान दिया है कि गुरुवार सुबह 11 बजे वह अपने घर पर कमरे में सो रहा था। तभी पडौस के चाचा सुरेन्द्र का फोन आया और पूछा कि तुम्हारे घर पर इतनी गाडि़यां क्यों आई हुई हैं। इस पर उसने बाहर जाकर देखा तो पांच कैंपर व एक पिकअप खड़ी थी। रामदेवरा मंदिर के पीछे, नवलगढ़ निवासी बंटी उर्फ गजेन्द्र पुत्र बजरंगलाल ने अपनी कैंपरगाड़ी से मकान का लोहे का दरवाजा तोड़ दिया और 10-15 लोग अंदर घुस गए। ढाका की ढाणी निवासी शिवांशु ढाका पुत्र डालचंद ढाका ने लोहे की पाइप दरवाजे पर मारी। इस पर पीडि़त ने जब दरवाजा खोला तो शिवांशु ने उसके सिर में सरिए से चोट मारी। डर के मारे जब वह कमरे के अंदर चला गया तो शिवांशु ढाका, विकास पुत्र बजरंगलाल, अमित मील, संजय धींवा निवासी सुरजनपुर समेत 3-4 अन्य युवक जिन्हें नाम नहीं जानता, हाथों में सरिए थे। विकास ने बेड पर रखे 40000 रुपए उठाकर जेब में रख लिए। इन सभी आरोपियों ने घर पर तोड़फोड़ की और उसे उठाकर कैंपर में डाल लिया। इस कैंपर को संजय धींवा चला रहा था। कैंपर पर 0055 ग्रुप लिखा हुआ था। यह कैंपर संदीप रणवां की थी। अन्य गाड़ियों पर नंबर नहीं थे। आशीष भाम्बू निवासी भैरूपुरा ने गाटर लगी पिकअप से चारदीवारी के टक्कर मारी। इसके बाद यह सभी लोग पीडि़त को गाड़ी में डालकर कृषि मंडी के पास एक खेत में ले गए। वहां पर शिवांशु ढाका, अमित, संजय धींवा, विकास रामदेवरा, युवराज राजपूत निवासी डूंगरगढ़, बीकानेर, बंटी शेखावत निवासी कुशलपुर, सीकर, अनुराग भाम्बू, मनोज जांगिड़ कुडली ने लोहे के सरियों से उसके दोनों पैर तोड़ दिए। बाद में आरोपियों के साथ साथ 5-7 अन्य लोगों ने उसे गाड़ी के डाला में डालकर खटीकन प्याऊ झाझड़ रोड पर पटक कर भाग गए। पुलिस ने तीन आरेापियों पर इनाम घो​षित किया है।

Hindi News / Jhunjhunu / Jhunjhunu news : 0055 ग्रुप के बदमाशों ने युवक को अगवा कर हाथ-पैर तोड़े

ट्रेंडिंग वीडियो