scriptराजपूती ड्रेस में KBC की हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन संग नजर आएंगी राजस्थान की ये सरपंच | Sarpanch Neeru Yadav of Lambi Ahir village of Jhunjhunu district will be seen in KBC. | Patrika News
झुंझुनू

राजपूती ड्रेस में KBC की हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन संग नजर आएंगी राजस्थान की ये सरपंच

हॉकी वाली सरपंच के नाम से मशहूर नीरू यादव 11 सितम्बर को रात नौ बजे कौन बनेगा करोड़पति में बिग-बी अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी। केबीसी में पहुंचने वाली नीरू यादव झुंझुनूं जिले के लाम्बी अहीर गांव की सरपंच हैं।

झुंझुनूSep 10, 2023 / 12:48 pm

Kirti Verma

neeru.jpg

झुंझुनू/बुहाना/पत्रिका. हॉकी वाली सरपंच के नाम से मशहूर नीरू यादव 11 सितम्बर को रात नौ बजे कौन बनेगा करोड़पति में बिग-बी अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी। केबीसी में पहुंचने वाली नीरू यादव झुंझुनूं जिले के लाम्बी अहीर गांव की सरपंच हैं। केबीसी के 15वें सीजन में हॉट सीट पर पहुंचने वाली शेखावाटी से वह पहली महिला हैं। सरपंच नीरू यादव ने जीती गई राशि महिला सशक्तिकरण व बालिकाओं की पढ़ाई व खेल के लिए खर्च करने की बात कही है। नीरू ने बताया कि जब उन्हें पहली बार केबीसी से फोन आया तो विश्वास ही नहीं हुआ। उनको हॉकी वाली सरपंच के नाम से मिली प्रसिद्धि से केबीसी में जाने का मौका मिला और वह हॉट-सीट तक पहुंच गई। शो में नीरू राजपूती ड्रेस में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी। नीरू ने अमिताभ बच्चन को गांव की महिलाओं व लड़कियों की पीड़ा भी बताई। अमिताभ बच्चन ने भी नीरू के हॉकी व बर्तन बैंक के नवाचार की खूब सराहना की है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान का एक और स्टार्टअप बना यूनिकॉर्न

इसलिए प्रसिद्ध हुई नीरू यादव
नीरू यादव वर्ष 2020 में लांबी अहीर की सरपंच बनी। उन्होंने लड़कियों के लिए हॉकी टीम तैयार की। अपनी सैलरी से एक कोच रखा। नीरू एक बर्तन बैंक का संचालन भी करती हैं। इसका कोई किराया नहीं लिया जाता हैं। वह सच्ची सहेली महिला एग्रो के नाम से एफपीओ का संचालन करती हैं। इससे किसानों को खाद बीज या अन्य सामग्री वाजिब दामों में मिलती है। महिला सशक्तिकरण को लेकर कई नवाचार भी किए हैं। आदित्री फाउंडेशन के नेतृत्व में मेरा दोस्त मेरा पेड़ अभियान चला रखा है, इसके तहत बुहाना ब्लॉक के सरकारी स्कूल के बच्चों को पौधे वितरण किए जा रहे हैं।

Hindi News / Jhunjhunu / राजपूती ड्रेस में KBC की हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन संग नजर आएंगी राजस्थान की ये सरपंच

ट्रेंडिंग वीडियो