यह जरूरी -दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को आरटीपीसीआर जांच कि निगेटिव रिपोर्ट।
-वैक्सीन का पहला डोज लगे हुए का सर्टिफिकेट दिखाना होगा।
-मास्क अनिवार्य
-सोशल डिस्टेंस अनिवार्य है। #salasar balaji
यह है समय
रविवार को नहीं होंगे दर्शन #salasar balaji
इसके अलावा फूलमाला व प्रसाद नहीं चढाया जाएगा। कोरोना गाइड लाइन की पूर्णत पालना करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा मंदिर में बिना मास्क के भी प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। बैठक में सुजानगढ एडीएम अनिल महला,एसडीएम मूलचंद लूणिया, सीएमएचओ मनोज शर्मा, समिति अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी, धर्मवीर पुजारी, भंवरलाल पुजारी, मांगीलाल पुजारी, प्रकाश पुजारी व आदित्य पुजारी मौजूद थे। आपको बता दें कि ये ऐसा पहला अवसर रहा है जब महामारी के कारण मंदिर के पट बंद रहे हैं। 266 साल के इतिहास में मंदिर कभी बंद नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर के कारण 19 अप्रेल को बंद कर दिए गए थे। अब भक्तों के लिए दो माह दस दिन बाद मंदिर के पट फिर से खुल गए हैं।
बाबा श्याम के दर्शन 22 से
राजस्थान के सीकर जिले में खाटू स्थित श्याम मंदिर भी 22 जुलाई से खुल जाएगा।
बाबा श्याम के दीदार के लिए भक्तों को अभी और करना पड़ेगा इंतजार। जीण माता मंदिर 3 जुलाई से खुलेगा।