#rakhi2021
प्रमुख व्रत व त्योहार
27 जुलाई – संकष्टी चतुर्थी
28 जुलाई नागपंचमी
2 अगस्त – सावन का दूसरा सोमवार
4 अगस्त – कामिका एकादशी
5 अगस्त – कृष्ण प्रदोष व्रत
6 अगस्त – मास शिवरात्रि
8 अगस्त हरियाली अमावस्या
9 अगस्त- सावन का तीसरा सोमवार
10 अगस्त- सिंजारा
11 अगस्त – हरियाली तीज
13 अगस्त – नागपंचमी
15 अगस्त-स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त – सावन का चौथा सोमवार
18 अगस्त – श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत
20 अगस्त – शुक्ल प्रदोष व्रत
22 अगस्त – रक्षा बंधन
सावन के पहले सोमवार को कई जगह बरसात से मौसम खुशनुमा – झुंझुनूं. शहर से लगते ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार दोपहर बाद आधे घंटे तक तेज बरसात और फिर मध्यम बरसात का दौर चलाझुंझुनूं. सावन के पहले सोमवार को झुंझुनूं शहर से लगते ग्रामीण क्षेत्रों में हुई मध्यम दर्जे की बरसात से लोगों को सुकून मिला। खापजुर नया, खाजपुर पुराना, खाजपुर का बास, इंडाली, भैड़ा की ढाणी उत्तरी-दक्षिणी, पुरोहितों की ढाणी समेत जिले के कई गांवों सोमवार दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदल गया। घने काले बादलों की आवाजाही के बाद दोपहर ढाई बजे बूंदाबांदी का शुरू हुआ दौर तेज बरसात में बदल गया और आधे घंटे तक तेज और फिर मध्यम बरसात का दौर साढ़े तीन बजे तक चलने से परनाले चलने लगे। वहीं, खेतों में एकबारगी पानी ही पानी हो जाने से किसानों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।