डरा-धमका कर रिश्वत मांगने का आरोप-
मित्तल पर एनडीपीएस के मामले में दलाल के जरिए डरा-धमका कर रिश्वत मांगने का आरोप है। एसीबी टीम में एएसआई सुभाष, मनोज कुमार, त्रिलोकचंद, महिला कांस्टेबल रश्मि के अलावा दो सरकारी गवाह भी शामिल थे। एएसपी इस्माइल खान ने बताया कि दिव्या मित्तल के निवास से दस्तावेज जब्त किए हैं। जिसे रिपोर्ट के साथ उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा।
बनिए की दुकान है क्या, पैसे तो पूरे देने होंगे…SOG ASP दिव्या मित्तल बोली
पिलानी रोड पर है निवास-
अजमेर में एसओजी में एएसपी के पद पर कार्यरत दिव्या मित्तल मूलत:चिड़ावा निवासी हैं। दिव्या ने पिलानी रोड पर दुर्गा टॉकिज के पास ऑन रोड मकान बना रखे हैं। जहां उनके परिवार के सदस्य निवास करते हैं। दिव्या की चिड़ावा में ही अन्य जगह पर भी मकान बताए जा रहे हैं। हालांकि एसीबी ने इसे सर्च कार्रवाई से दूर रखा।