scriptमजदूर की बेटी के जज्बे को सलाम, देश के लिए ओलंपिक मेडल जीतना चाहती है कंचन, मेहनत मजदूरी कर माता-पिता लगा रहे उम्मीदों के पंख | labour day 2024 special story of jhunjhunus Kanchan Gurjar wants to bring Olympic medal for India in weightlifting | Patrika News
झुंझुनू

मजदूर की बेटी के जज्बे को सलाम, देश के लिए ओलंपिक मेडल जीतना चाहती है कंचन, मेहनत मजदूरी कर माता-पिता लगा रहे उम्मीदों के पंख

International Labour Day 2024 : राजस्थान के झुंझुनूं जिले में कई ऐसे उदाहरण है जिनके माता-पिता ने मेहनत-मजदूरी कर बेटे-बेटियों को कामयाबी के शिखर तक पहुंचाया। आज मजदूर दिवस पर हम ऐसी की स्टोरी लेकर आए हैं।

झुंझुनूMay 01, 2024 / 10:36 am

Supriya Rani

labour day

झुंझुनू. हर माता – पिता का सपना होता है कि उनके बच्चे पढ़ लिखकर कामयाब हों और नाम रोशन करें। बेटा हो या बेटी, उन्हें कामयाब बनाने के लिए मां-बाप दिन-रात मेहनत-मजदूरी करते हैं। झुंझुनूं जिले में कई ऐसे उदाहरण है जिनके माता-पिता ने मेहनत-मजदूरी कर बेटे-बेटियों को कामयाबी के शिखर तक पहुंचाया। वहीं, बेटे-बेटियों ने भी अपने माता-पिता की मेहनत को बेकार नहीं होने दिया। विषम हालातों में माता-पिता के सपनों को पूरा कर औरों के लिए मिसाल बने।

देश के लिए ओलंपिक मेडल जीतने का जज्बा

labour day
कंचन गुर्जर

उदयपुरवाटी उपखंड के मंडावरा गांव के कालूराम गुर्जर चेजा-पत्थर की मजदूरी कर अपनी बेटी कंचन गुर्जर के हौसलों को पंख लगा रहे हैं। कंचन भी मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ रही। कंचन भी मेहनत में कम नहीं है। उसने मटकों में सीमेंट भरकर ही वेटलिफ्टिंग की तैयारी शुरू कर दी और वेटलिफ्टिंग में नेशनल स्तर तक पदक जीते। अब ओलंपिक की तैयारी कर रही है। राजस्थान पत्रिका ने जब घर के आर्थिक हालात और उसके जज्बे की खबर प्रकाशित की तो दो लाख रुपए का सामान राजस्थान खेल परिषद से मिल गया।

बेटियों को बना रहे डॉक्टर

labour day
पूजा और अंजेश

पौख निवासी प्रकाश रसगनियां और छोटी देवी ने जूता सिलाई और मनरेगा में मजदूरी कर बेटियों को डॉक्टर बनाया है। एक बेटी अंजेश एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर सरकारी चिकित्सक की तैयारी कर रही है। दूसरी बेटी पूजा रसगनियां आयुर्वेदिक चिकित्सक की पढ़ाई कर रही है। राजस्थान पत्रिका में खबर प्रकाशित होने के बाद जयपुर की शेपिंग फ्यूचर संस्था दोनों की पढ़ाई का खर्चा उठा रही है।

Hindi News / Jhunjhunu / मजदूर की बेटी के जज्बे को सलाम, देश के लिए ओलंपिक मेडल जीतना चाहती है कंचन, मेहनत मजदूरी कर माता-पिता लगा रहे उम्मीदों के पंख

ट्रेंडिंग वीडियो