जानकारी के अनुसार मिर्जावास सांखू लक्ष्मणगढ़ निवासी अर्जुनसिंह पुत्र देदराज (63) एक क्रेशर पर लंबे समय से स्वयं का डंपर चलाने का कार्य करता था। मंगलवार वह क्रेशर पर माल डलवा रहा था, तब अचानक से वह डंपर का बोनट खोलकर आवाज सुनने लगा, उसी समय फैन बेल्ट में दुपट्टा फंस गया, जिससे चालक अर्जुनराम की दम घूटने से मौत हो गई। बेसुध हालात में उसे उदयपुरवाटी सीएचसी लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। मंगलवार शाम तक परिजन के नहीं आने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका।
पुलिस ने बताया कि परिजन के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सुपुर्द किया जाएगा। उधर, क्रेशर संचालक रणवीर धायल ने बताया कि अर्जुनसिंह लंबे समय से खुद के डंपर को चलाता था। उनके डंपर के फैन बेल्ट में दुपट्टा लिपटने से मौत हुई है। फिर भी परिवार की हर संभव मदद करेंगे। पुलिस के अनुसार मृतक का डंपर स्वयं का था या अन्य व्यक्ति का, इसका जांच के बाद ही पता चलेगा। हालांकि फिलहाल प्रकरण में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है।