scriptडंपर के फैन बेल्ट में फंसा युवक के गले में लटका कपड़ा, हुई दर्दनाक मौत | Clothes stuck in the fan belt of the dumper, a young man died | Patrika News
झुंझुनू

डंपर के फैन बेल्ट में फंसा युवक के गले में लटका कपड़ा, हुई दर्दनाक मौत

उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती छापोली में स्थित एक क्रेशर पर डंपर के फैन बेल्ट में गले का दुपट्टा फंसने से चालक की मौत हो गई। मृतक के परिजन के आने के बाद बुधवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।

झुंझुनूDec 03, 2024 / 08:08 pm

Kamlesh Sharma

damper
झुंझुनूं। उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती छापोली में स्थित एक क्रेशर पर डंपर के फैन बेल्ट में गले का दुपट्टा फंसने से चालक की मौत हो गई। मृतक के परिजन के आने के बाद बुधवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार मिर्जावास सांखू लक्ष्मणगढ़ निवासी अर्जुनसिंह पुत्र देदराज (63) एक क्रेशर पर लंबे समय से स्वयं का डंपर चलाने का कार्य करता था। मंगलवार वह क्रेशर पर माल डलवा रहा था, तब अचानक से वह डंपर का बोनट खोलकर आवाज सुनने लगा, उसी समय फैन बेल्ट में दुपट्टा फंस गया, जिससे चालक अर्जुनराम की दम घूटने से मौत हो गई। बेसुध हालात में उसे उदयपुरवाटी सीएचसी लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। मंगलवार शाम तक परिजन के नहीं आने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका।
यह भी पढ़ें

अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, माता-पिता और बेटे की मौत, शादी में शामिल होने जा रहा था परिवार

पुलिस ने बताया कि परिजन के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सुपुर्द किया जाएगा। उधर, क्रेशर संचालक रणवीर धायल ने बताया कि अर्जुनसिंह लंबे समय से खुद के डंपर को चलाता था। उनके डंपर के फैन बेल्ट में दुपट्टा लिपटने से मौत हुई है। फिर भी परिवार की हर संभव मदद करेंगे। पुलिस के अनुसार मृतक का डंपर स्वयं का था या अन्य व्यक्ति का, इसका जांच के बाद ही पता चलेगा। हालांकि फिलहाल प्रकरण में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है।

Hindi News / Jhunjhunu / डंपर के फैन बेल्ट में फंसा युवक के गले में लटका कपड़ा, हुई दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो