OMG! Video: पैर से लेकर गले तक पूरे शरीर में फंसी हैं आलपिन आयुक्त जिंदल ने गैराज में खड़े सफाई से संबंधित वाहनों को निगम के प्रशासनिक भवन परिसर में मंगवाया। जिंदल ने पार्षद रमेश आहूजा व गैराज समिति के सदस्य एवं पार्षद प्रकाश सैनी के साथ वाहनों का निरीक्षण किया। इनमें जेटिंग व बिन्स उठाने वाली मशीन खराब थी। बिन्स भी टूटे हुए थे।
अब गाय ने वृद्धा को रौंदा, मौत एक्सईएन प्रकाश शर्मा को जेटिंग मशीन को तत्काल ठीक करवाने, टूटे बिन्स लगवाने तथा इन्हें हरे रंग से पुतवाने के निर्देश दिए। पार्षद आहूजा ने सुझाव दिया कि शहर में सफाई के लिए बड़े ठेले कारगर हो रहे हैं। एक संस्था की ओर से निगम को एेसे पांच ठेले दिए थे। इनसे सफाई के कार्य में अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है, एेसे बडे ठेलों की निगम की ओर से खरीद की जाए।