scriptवाहनों की कंडम हालत देख चौंक गए साहब | Vehicle Damage of municipal Corporation | Patrika News
कोटा

वाहनों की कंडम हालत देख चौंक गए साहब

नगर निगम के गैराज में सफाई से जुड़े वाहनों की हालत कितनी खस्ता है कि निगम आयुक्त डॉ. विक्रम जिंदल मंगलवार को उन्हें देख चौंक गए।

कोटाMay 17, 2017 / 10:48 am

shailendra tiwari

नगर निगम के गैराज में सफाई से जुड़े वाहनों की हालत कितनी खस्ता है कि निगम आयुक्त डॉ. विक्रम जिंदल मंगलवार को उन्हें देख चौंक गए। आयुक्त ने कई खराब वाहनों की तत्काल मरम्मत के संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। 
यह भी पढ़ें
OMG! Video: पैर से लेकर गले तक पूरे शरीर में फंसी हैं आलपिन

आयुक्त जिंदल ने गैराज में खड़े सफाई से संबंधित वाहनों को निगम के प्रशासनिक भवन परिसर में मंगवाया। जिंदल ने पार्षद रमेश आहूजा व गैराज समिति के सदस्य एवं पार्षद प्रकाश सैनी के साथ वाहनों का निरीक्षण किया। इनमें जेटिंग व बिन्स उठाने वाली मशीन खराब थी। बिन्स भी टूटे हुए थे।
यह भी पढ़ें
अब गाय ने वृद्धा को रौंदा, मौत

एक्सईएन प्रकाश शर्मा को जेटिंग मशीन को तत्काल ठीक करवाने, टूटे बिन्स लगवाने तथा इन्हें हरे रंग से पुतवाने के निर्देश दिए। पार्षद आहूजा ने सुझाव दिया कि शहर में सफाई के लिए बड़े ठेले कारगर हो रहे हैं। एक संस्था की ओर से निगम को एेसे पांच ठेले दिए थे। इनसे सफाई के कार्य में अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है, एेसे बडे ठेलों की निगम की ओर से खरीद की जाए।

Hindi News / Kota / वाहनों की कंडम हालत देख चौंक गए साहब

ट्रेंडिंग वीडियो