script1 फरवरी से राजस्थान के इस शहर में होगी अग्निवीर के लिए सेना भर्ती रैली, जानें पूरा शेड्यूल | Army Recruitment Rally for Agniveer will be held in this city of Rajasthan Bikaner from 1 February know Complete Schedule | Patrika News
झुंझुनू

1 फरवरी से राजस्थान के इस शहर में होगी अग्निवीर के लिए सेना भर्ती रैली, जानें पूरा शेड्यूल

Sena Bharti Rally : सेना भर्ती कार्यालय झुंझुनू ने बताया कि बीकानेर में 1 फरवरी से अग्निवीर के लिए सेना भर्ती रैली होगी। इसमें 5 जिलों के युवक शमिल होंगे। जानें पूरा कार्यक्रम।

झुंझुनूJan 27, 2025 / 02:19 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Army Recruitment Rally for Agniveer will be held in this city of Rajasthan Bikaner from 1 February know Complete Schedule
Sena Bharti Rally : सेना भर्ती कार्यालय झुंझुनू की ओर से सेना भर्ती रैली (अग्निवीर) 1 फरवरी से लेकर 7 फरवरी तक बीकानेर के स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्व विद्यालय स्टेडियम में होगी। सेना भर्ती कार्यालय झुंझुनू के अनुसार अग्निवीर जनरल डयूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट/स्टोर कीपर टेक्निकल एवं अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं व 10वीं) के लिए सेना भर्ती रैली होगी। इस सेना भर्ती रैली में राजस्थान के 5 जिले बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, झुंझुनू, गंगानगर के युवा शामिल होंगे।

संबंधित खबरें

यह है पूरा Schedule

1- बीकानेर में होने वाली भर्ती रैली में 1 फरवरी को अग्निवीर आफिस असिस्टेंट/एसकेटी एवं ट्रेड्समैन श्रेणी के लिए बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, झुंझुनू, गंगानगर जिले की सभी तहसीलों के उम्मीदवार शामिल होंगे।
2- 2 फरवरी को अग्निवीर टेक्निकल श्रेणी के लिए बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, झुंझुनू, गंगानगर जिले की सभी तहसीलों के उम्मीदवार शामिल होंगे।

3- इसी तरह 3 फरवरी को अग्निवीर जीडी श्रेणी के लिए गंगानगर जिले की पदमपुर, सादुलशहर, श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, करणपुर, अनूपगढ़, घडसाना, रायसिंहनगर, रावला, श्रीविजयनगर तहसील, बीकानेर जिले की छतरगढ और खाजूवाला तहसील, हनुमानगढ़ जिले की भादरा, हनुमानगढ़, नोहर, पीलीबंगा, रावतसर, संगरिया, टिब्बी तहसील, झुंझुनू जिले की गुढागौड़जी तहसील के उम्मीदवार शामिल होंगे।
4- 4 से 7 फरवरी तक अग्निवीर जीडी श्रेणी के लिए अन्य तहसीलों के उम्मीदवार सेना भर्ती रैली में शामिल होंगे।

सेना भर्ती कार्यालय झुंझुनू ने की है व्यवस्थाएं

सेना भर्ती कार्यालय झुंझुनू की ओर से भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए आश्रय, भोजन, पेयजल, चिकित्सा सहित अन्य व्यवस्थाएं की है। भर्ती रैली संचालन के लिए बीकानेर जिले के शिक्षा, पुलिस, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, विद्युत, चिकित्सा और परिवहन सहित अन्य विभागों की ओर से व्यवस्थाएं की जाएगी।
यह भी पढ़ें

खाद्य सुरक्षा योजना में आज से जुड़ेंगे नाम, पोर्टल खुलने से जनता को राहत, जानें शर्त

प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से जारी

भर्ती रैली में भाग लेने के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए लगभग 7 हजार उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र 31 दिसम्बर 2024 को ऑनलाइन माध्यम से जारी कर दिए गए हैं।

Hindi News / Jhunjhunu / 1 फरवरी से राजस्थान के इस शहर में होगी अग्निवीर के लिए सेना भर्ती रैली, जानें पूरा शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो