1 फरवरी से राजस्थान के इस शहर में होगी अग्निवीर के लिए सेना भर्ती रैली, जानें पूरा शेड्यूल
Sena Bharti Rally : सेना भर्ती कार्यालय झुंझुनू ने बताया कि बीकानेर में 1 फरवरी से अग्निवीर के लिए सेना भर्ती रैली होगी। इसमें 5 जिलों के युवक शमिल होंगे। जानें पूरा कार्यक्रम।
Sena Bharti Rally : सेना भर्ती कार्यालय झुंझुनू की ओर से सेना भर्ती रैली (अग्निवीर) 1 फरवरी से लेकर 7 फरवरी तक बीकानेर के स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्व विद्यालय स्टेडियम में होगी। सेना भर्ती कार्यालय झुंझुनू के अनुसार अग्निवीर जनरल डयूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट/स्टोर कीपर टेक्निकल एवं अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं व 10वीं) के लिए सेना भर्ती रैली होगी। इस सेना भर्ती रैली में राजस्थान के 5 जिले बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, झुंझुनू, गंगानगर के युवा शामिल होंगे।
1- बीकानेर में होने वाली भर्ती रैली में 1 फरवरी को अग्निवीर आफिस असिस्टेंट/एसकेटी एवं ट्रेड्समैन श्रेणी के लिए बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, झुंझुनू, गंगानगर जिले की सभी तहसीलों के उम्मीदवार शामिल होंगे।
2- 2 फरवरी को अग्निवीर टेक्निकल श्रेणी के लिए बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, झुंझुनू, गंगानगर जिले की सभी तहसीलों के उम्मीदवार शामिल होंगे। 3- इसी तरह 3 फरवरी को अग्निवीर जीडी श्रेणी के लिए गंगानगर जिले की पदमपुर, सादुलशहर, श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, करणपुर, अनूपगढ़, घडसाना, रायसिंहनगर, रावला, श्रीविजयनगर तहसील, बीकानेर जिले की छतरगढ और खाजूवाला तहसील, हनुमानगढ़ जिले की भादरा, हनुमानगढ़, नोहर, पीलीबंगा, रावतसर, संगरिया, टिब्बी तहसील, झुंझुनू जिले की गुढागौड़जी तहसील के उम्मीदवार शामिल होंगे।
4- 4 से 7 फरवरी तक अग्निवीर जीडी श्रेणी के लिए अन्य तहसीलों के उम्मीदवार सेना भर्ती रैली में शामिल होंगे।
सेना भर्ती कार्यालय झुंझुनू ने की है व्यवस्थाएं
सेना भर्ती कार्यालय झुंझुनू की ओर से भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए आश्रय, भोजन, पेयजल, चिकित्सा सहित अन्य व्यवस्थाएं की है। भर्ती रैली संचालन के लिए बीकानेर जिले के शिक्षा, पुलिस, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, विद्युत, चिकित्सा और परिवहन सहित अन्य विभागों की ओर से व्यवस्थाएं की जाएगी।