scriptझुंझुनूं की सरपंच ने विदेश में साझा किए विचार, राजस्थानी पोशाक में पहुंची; CM भजनलाल ने की तारीफ, शेयर की तस्वीरें | Jhunjhunu Sarpanch Neeru Yadav shared his views in the United Nations (UN) in Rajasthani attire, see photos | Patrika News
झुंझुनू

झुंझुनूं की सरपंच ने विदेश में साझा किए विचार, राजस्थानी पोशाक में पहुंची; CM भजनलाल ने की तारीफ, शेयर की तस्वीरें

अमेरिका के न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम “सीपीडी मीट-2024” में अपने विचार साझा करने राजस्थानी पोशाक में पहुंची झुंझुनूं सरपंच नीरू यादव।

झुंझुनूMay 06, 2024 / 07:44 pm

Suman Saurabh

Jhunjhunu Sarpanch Neeru Yadav shared his views in the United Nations (UN) in Rajasthani attire, see photos

राजस्थान के झुंझुनूं की सरपंच नीरू यादव देशभर के उन तीन सरपंचों में शामिल हुई जिन्हें संयुक्त राष्ट्र (UN) के वार्षिक कार्यक्रम जनसंख्या और विकास आयोग (सीडीपी) में विचार साझा करने के लिए चयनित किया गया। उन्होंने अमेरिका के न्यूयॉर्क में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम “सीपीडी मीट-2024” में अपने विचार रखे, जहां वह राजस्थानी पोशाक में दिखीं, जिसे सीएम भजनलाल शर्मा ने साझा किया है।

Jhunjhunu's Sarpanch shares thoughts abroad in Rajasthani attire

CM भजनलाल शर्मा ने की तारीफ

भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने राजस्थान की बिटिया नीरू यादव की तारीफ की और इसे गौरवमयी क्षण बताया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, संयुक्त राष्ट्र के जनसंख्या और विकास आयोग द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मेलन (CDP Meet-2024) में सहभागी बन तथा अपने विशिष्ट नवाचार साझा कर झुंझुनूं ज़िले के सूरजगढ़ विधानसभा के गांव लाम्बी अहीर की सरपंच व राजस्थान की बिटिया नीरू यादव ने वैश्विक पटल पर संपूर्ण प्रदेश को गौरवान्वित किया है। यह अविस्मरणीय उपलब्धि नारी सशक्तिकरण की दिशा में उनके द्वारा किए अद्वितीय प्रयासों को रेखांकित करती है। इस सम्मेलन में आपकी सहभागिता व उत्कृष्ट विचार, प्रदेश की समस्त नारीशक्ति के लिए प्रेरणा की अप्रतिम मिसाल है।’

यह भी पढ़ें

सरपंच नीरू यादव ने किए कई सराहनीय कार्य, विस्तार से यहां पढ़ें

सरपंच नीरू की मुहिम ने बदली जिंदगी

उल्लेखनीय है कि नीरू यादव अपनी पंचायत में कई नई पहल की है। जिनमें पंचायत की बालिकाओं की हॉकी टीम तैयार करवाकर कोच के माध्यम से नियमित अभ्यास कराना। अपने क्षेत्र में बर्तन बैंक खुलवाकर ग्राम पंचायत को प्लास्टिक से मुक्त कराने कि पहल की साथ ही ग्रामीण महिलाओं से पुराने कपड़ों के थैले बनवाकर महिलाओं को सशक्त बनाया ।

इसी प्रकार पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए विवाह पर कन्यादान के रूप में पौधा देकर नई मुहिम की शुरुआत की। साथ ही मेरा पेड़- मेरा दोस्त मुहीम शुरू की जिसके अन्तर्गत राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को 21 हजार पौधे निःशुल्क वितरित किये गए। इस तरह उन्होंने कई नवाचार किए जिससे पंचायत के साथ नीरू राज्य की महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनीं हैं।

Jhunjhunu's Sarpanch shares thoughts abroad in Rajasthani attire

कौन हैं सरपंच नीरू यादव ?

नीरू यादव राजस्थान के झुंझुनू जिले की रहने वाली हैं। वो मूलरूप से हरियाणा की है। वर्तमान में नीरू यादव बुहाना तहसील के लांबी अहीर ग्राम पंचायत की सरपंच है। नीरू यादन ने शैक्षणिक स्तर पर कई डिग्री हासिल की है, जिसमें बीएससी, एमएससी, बीएड, एमएड हैं और पीएचडी शामिल हैं। इंजीनियर अशोक यादव से शादी करने के बाद नीरू यादव ने साल 2020 में सरपंच का चुनाव लड़ने का फैसला किया। नीरू यादव ने संरपच के चुनाव में भारी मतों से जीत हा​सिल की थी। साथ ही लांबी अहीर गांव की पहली महिला सरपंच बनकर इतिहास रच दिया था।

Hindi News / Jhunjhunu / झुंझुनूं की सरपंच ने विदेश में साझा किए विचार, राजस्थानी पोशाक में पहुंची; CM भजनलाल ने की तारीफ, शेयर की तस्वीरें

ट्रेंडिंग वीडियो