scriptतेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खडे़ पति-पत्नी और दो बेटियों को रौंदा, मची चीख पुकार, सामने आया Video | Four people injured in jhunjhunu car accident | Patrika News
झुंझुनू

तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खडे़ पति-पत्नी और दो बेटियों को रौंदा, मची चीख पुकार, सामने आया Video

Jhunjhunu Accident : तेज रफ्तार से जा रही ब्लैक कलर की कार ने सड़क किनारे खडे़ पति पत्नी व दो बेटियों को टक्कर मार दी। मौके पर चीख पुकार मच गई। चारों को बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

झुंझुनूDec 04, 2024 / 03:07 pm

Kamlesh Sharma

car accident in jhunjhunu

CCTV Footage

झुंझुनूं। तेज रफ्तार से जा रही ब्लैक कलर की कार ने सड़क किनारे खडे़ पति पत्नी व दो बेटियों को टक्कर मार दी। मौके पर चीख पुकार मच गई। चारों को बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामला झुंझुनूं के रीको में स्थित कच्ची बस्ती के पास का है। घटना 2 दिसंबर की रात 8.40 बजे की है। हादसे का सीसीटीवी फुटेज बुधवार को सामने आया है।
घायल दारा सिंह, पत्नी सीता, बेटी अंजली और ज्योति का बीडीके अस्पताल चल रहा है। सभी कच्ची बस्ती के रहने वाले है। इस संबंध में घायल दारासिंह के भाई रवि ने कोतवाली थाने में गाड़ी चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाकर मारने का मामला दर्ज करवाया है।
यह भी पढ़ें

डंपर के फैन बेल्ट में फंसा युवक के गले में लटका कपड़ा, हुई दर्दनाक मौत

ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार, मामला दर्ज

रवि ने बताया कि 2 दिसंबर की रात को उसका भाई दारासिंह, भाभी सीता और भतीजी अंजली और ज्योति कच्ची बस्ती के पास रोड़ से 7-8 दूरी पर खडे़ थे। अचानक तेज रफ्तार से ब्लेक रंग की गाड़ी आई। उन्हें टक्कर मार दी। उसके चालक गाड़ी को लेकर फरार हो गया। मौके पर चीख पुकार मच गई। घायलों को तुरंत प्रभाव से झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Hindi News / Jhunjhunu / तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खडे़ पति-पत्नी और दो बेटियों को रौंदा, मची चीख पुकार, सामने आया Video

ट्रेंडिंग वीडियो