अस्पताल प्रबंधन के अनुसार दो मंजिला गहन शिशु चिकित्सा इकाई एवं अत्याधुनिक वार्ड के निर्माण के लिए फिलाहल 88 लाख रुपए का बजट मंजूर हुआ है। इसके अलावा जरूरत के हिसाब से मांग कर बजट मांगा जागएा। इसके लिए तकमीना बनाकर साइट का अवलोकन किया जा चुका है।
इनका कहना है… बीडीके अस्पताल के जनाना विंग के भवन पर दो मंजिला गहन शिुश चित्सिा इकाई (पीआइसीयू) एवं अत्याधुनिक वार्ड का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 88 लाख रुपए का बजट मिल चुका है और जरूरत के हिसाब से बजट की डिमांड कर ली जाएगी। इसके लिए साइट का अवलोकन कर तकमीना बना लिया गया है। जल्द इसका कार्य शुरू किया जाएगा। इसके निर्माण के बाद 18 साल तक के बच्चों को आइसीयू समेत अत्याधुनिक वार्ड की सुविधाओं का अलग से फायदा मिल सकेगा। वर्तमान में गहन नवजात शिशु इकाई में 28 दिन तक के नवजातों के लिए ही सुविधा है।
डा. वीडी बाजिया, पीएमओ व वरिष्ठ शिशू रोग विशेषज्ञ (झुंझुनूं)