script18 साल तक के बच्चों के लिए अलग से बनेगी गहन शिुश चिकित्सा इकाई | Expansion of medical facilities in BDK Hospital | Patrika News
झुंझुनू

18 साल तक के बच्चों के लिए अलग से बनेगी गहन शिुश चिकित्सा इकाई

जिले के सबसे बड़े राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल में अत्याधुनिक मेडिकल सुविधाओं के विस्तार का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी मं 18 साल तक के बच्चों के इलाज के लिए अस्पताल में अलग से गहन शिशु चिकित्सा इकाई (पीआइसीयू) समेत अन्य चिकित्सा सुविधाओंयुक्त अत्याधुनिक वार्ड का निर्माण किया जाएगा।

झुंझुनूJul 30, 2021 / 11:21 pm

Jitendra

nicu_1.jpeg
झुंझुनूं. कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को ज्यादा खतरे की आशंका के साथ-साथ रोगियों की दिनोंदिन बढ़ती संख्या को देखते हुए जिले के सबसे बड़े राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल में अत्याधुनिक मेडिकल सुविधाओं के विस्तार का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी मं 18 साल तक के बच्चों के इलाज के लिए अस्पताल में अलग से गहन शिशु चिकित्सा इकाई (पीआइसीयू) समेत अन्य चिकित्सा सुविधाओंयुक्त अत्याधुनिक वार्ड का निर्माण किया जाएगा। इसका निर्माण राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल में संचालित जनाना अस्पताल के भवन पर दो मंजिला किया जाएगा। इसके बन जाने के बाद 18 साल तक के बच्चों के इलाज के लिए अलग से सुविधा मिल जाएगी। गौरतलब रहे कि वर्तमान में अस्पताल में गहन नवजात शिशु इकाई (एनआइसीयू) में केवल 28 दिन तक के नवजात के इलाज की सुविधा है, नाकि 18 साल तक के बच्चों की। ऐसे में अब बनने वाले शिशु आइसीयू व अत्याधुनिक वार्ड से 18 साल तक के बच्चों को फायदा मिल सकेगा।
दो मंजिला भवन में क्या-क्या होगा

दो मंजिला भवन में अत्याधुनिक वार्ड का निर्माण किया जाएगा। इसमें नवजात शिशु आइसीयू, पिडियाट्रिक आइसीयू व आक्सीजन लाइन डाली जाएगी। ईआरसीपी द्वितीय के तहत 42 बैड की पिडियाट्रिक केयर यूनिट बनेगी। जिसमें 8 बैड एचडीयू, 4 बैड आइसीयू एवं 30 बैड के ऑक्सीजन के होंगे। 360 स्कवायर मीटर में आइसीयू व 395 मीटर एरिया में अत्याधुनिक वार्ड होगा।
88 लाख रुपए का बजट मिला
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार दो मंजिला गहन शिशु चिकित्सा इकाई एवं अत्याधुनिक वार्ड के निर्माण के लिए फिलाहल 88 लाख रुपए का बजट मंजूर हुआ है। इसके अलावा जरूरत के हिसाब से मांग कर बजट मांगा जागएा। इसके लिए तकमीना बनाकर साइट का अवलोकन किया जा चुका है।

इनका कहना है…

बीडीके अस्पताल के जनाना विंग के भवन पर दो मंजिला गहन शिुश चित्सिा इकाई (पीआइसीयू) एवं अत्याधुनिक वार्ड का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 88 लाख रुपए का बजट मिल चुका है और जरूरत के हिसाब से बजट की डिमांड कर ली जाएगी। इसके लिए साइट का अवलोकन कर तकमीना बना लिया गया है। जल्द इसका कार्य शुरू किया जाएगा। इसके निर्माण के बाद 18 साल तक के बच्चों को आइसीयू समेत अत्याधुनिक वार्ड की सुविधाओं का अलग से फायदा मिल सकेगा। वर्तमान में गहन नवजात शिशु इकाई में 28 दिन तक के नवजातों के लिए ही सुविधा है।
डा. वीडी बाजिया, पीएमओ व वरिष्ठ शिशू रोग विशेषज्ञ (झुंझुनूं)

Hindi News / Jhunjhunu / 18 साल तक के बच्चों के लिए अलग से बनेगी गहन शिुश चिकित्सा इकाई

ट्रेंडिंग वीडियो