scriptइनको इस जानवर में दिखाई दे रहा था भविष्य, कई करोड़ गंवा दिए | Cheating on the name of pig farming | Patrika News
झुंझुनू

इनको इस जानवर में दिखाई दे रहा था भविष्य, कई करोड़ गंवा दिए

मोटा मुनाफा कमाने में चक्कर में चिड़ावा क्षेत्र के लोगों ने भी करोड़ों रुपए गंवा दिए हैं। यहां के दर्जनों लोग धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं। जिन्होंने मंगलवार को थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी।

झुंझुनूMay 29, 2019 / 12:39 pm

Rajesh

jhunjhunu news

इनको इस जानवर में दिखाई दे रहा था भविष्य, कई करोड़ गंवा दिए


झुंझुनूं/ चिड़ावा.बगड़ थाना क्षेत्र के मरोत गांव में ***** फार्म से मोटा मुनाफा कमाने में चक्कर में चिड़ावा क्षेत्र के लोगों ने भी करोड़ों रुपए गंवा दिए हैं। यहां के दर्जनों लोग धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं। जिन्होंने मंगलवार को थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी। पुलिस के अनुसार चिड़ावा निवासी अशोक कुमार, भवानीशंकर कलगांव, भूपेंद्रसिंह चिड़ावा, कर्णसिंह गोदारा ब्राह्मणों की ढाणी, राजेश गोदारा ब्राह्मणों की ढाणी व वीरेंद्र शर्मा खांदवा ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि मुरोत का बास में कुछ समय पहले स्योर गेन सॉल्यूशन कंपनी के नाम से ***** पालन शुरू किया गया था। कंपनी के सीएमडी मंगतराम मैनी, एमडी करण मैनी, मंजीत कौर व दीप्ति से निवासी फिरोजपुर (पंजाब) थे। कंपनी संचालकों ने निवेशकों को 30 सप्ताह के लिए रकम निवेश करने पर मूलधन का डेढ़ गुणा राशि वापस देने की बात कही। उक्त राशि मार्च 2019 को वापस मिलनी थी। तय समय पर रुपए नहीं मिले तो निवेशकों ने कंपनी संचालकों से संपर्क किया। जिस पर संचालकों ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगी होने की बात कही। चुनाव के बाद कंपनी में संपर्क किया तो 20 मई को रुपए लौटाने की बात कही गई। निवेशक 20 मई को मुरोत का बास फार्म पर पहुंचे तो कोई नहीं मिला। जिस पर लोगों को ठगी होने का पता चला। करोड़ों की ठगी के शिकार हुए लोगों ने एकत्र होकर थाने में रिपोर्ट दी। रिपोर्ट के साथ करीब 50 निवेशकों की लिस्ट भी दी गई है। जिन्होंने कंपनी में निवेश किया था। मामले की जांच एसआइ सुनील कुमार कर रहे हैं।
किसी ने पांच लाख लगाए तो किसी ने 25 लाख
चौधरी कॉलोनी निवासी अशोक कुमार ने 11 लाख 15 हजार, भवानी शंकर कलगांव ने 30 लाख, रोश सांतडिय़ा ने 25 लाख, रविपाल यादव ने 20 लाख, राकेश कुमार कुतुबपुरा ने 3 लाख 70 हजार, राकेश घंडावा ने 9 लाख 6 2 हजार, अनिल चौधरी ने 1 लाख 8 0 हजार, अनुज कुमार हमीरवास ने 50 हजार, प्रमिला ब्राह्मणों की ढाणी ने 4 लाख 6 0 हजार, मीना देवी डिंगली ने 3 लाख 60 हजार, विनोद ओजटू ने 3 लाख 6 0 हजार, अनूप सिंह चिड़ावा ने 36 लाख, इंद्रपाल देवरोड ने 8 लाख, नरेंद्र कुमार ने 16 लाख 40 हजार, सुनीता शर्मा ने 23 लाख सहित अन्य ने लाखों रुपए कंपनी में इन्वेस्ट किए। दर्जनों अन्य लोगों ने भी कंपनी में लाखों रुपए निवेश किए।
अकेले चिड़ावा से 50 करोड़ ठगे
मुरोत का बास में ***** फार्म के नाम पर ठगी का मामला करोड़ों का माना जा रहा है। अकेले चिड़ावा व अन्य क्षेत्र के लोगों ने ही करीब 50 करोड़ रुपए निवेश किए बताए। वहीं जानकारों का कहना है कि कंपनी संचालकों ने करीब पांच सौ करोड़ रुपए की ठगी की है। जिसमें अधिकतर निवेशकों ने अपने नाते-रिश्तेदारों के रुपए ही कंपनी में निवेश किए।
कर्ज लेकर लाया 50 लाख
झुंझुनूं. ***** पालन व्यापार में रुपए लगाकर सात माह में रकम डेढ़ गुना के लालच में आकर बाकरा के एक व्यक्ति के 50 लाख रुपए गवाने का एक और मामला सामने आया है।पीडि़त युवक ने बताया कि उसने यह अधिकांश राशि रिश्तेदारों व पहचान वालों से उधार ली थी। पीडि़त बाकरा निवासी राजेन्द्र राजपूत ने बताया कि फिरोजपुर निवासी आरोपित मंगतराम मेनी नामक करीब दो साल पहले मरोत में स्योर गेन सॉल्यूशन कंपनी के नाम से ***** पालन फार्म बनाकर सेमिनार की।जिसमें उसने इस व्यापार में दस हजार रुपए निवेश करने पर 28 महिने बाद मुनाफे से वह डेढ़ गुना यानी 15 हजार रुपए देना का झांसा दिया। पीडि़त ने बताया कि इतने कम समय में मोटा मुनाफे की सोचकर झांसे में आकर 50 लाख रुपए जमा करवा दिए।लेकिन आरोपित करीब एक माह पहले अचानक फरार हो गया।
———————

Hindi News / Jhunjhunu / इनको इस जानवर में दिखाई दे रहा था भविष्य, कई करोड़ गंवा दिए

ट्रेंडिंग वीडियो