एक मिनट में निशुल्क मिलेगी सीबीसी जांच रिपोर्ट
मशीन लगभग 12 लाख रुपए की लागत से अस्पताल में लगाई गई है। यह पूर्णतया आटोमेटिक मशीन है, जो 60 मिनट में 60 जांचे कर सकती है।
झुंझुनू•Jul 29, 2021 / 04:27 pm•
Jitendra
एक मिनट में निशुल्क मिलेगी सीबीसी जांच रिपोर्ट
झुंझुनूं. राजकीय बीडीके अस्पताल में मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के तहत एक और उच्च स्तरीय अत्याधुनिक सीबीसी मशीन अस्पताल में इंस्टाल की गई है। पीएमओ व वरिष्ठ शिशू रोग विशेषज्ञ डा. वीडी बाजिया ने बताया कि अस्पताल में एक सीबीसी मशीन पूर्व में भी संचालित है। एसएफआरआइ कंपनी की हेमिक्स 5 की मशीन लगभग 12 लाख रुपए की लागत से अस्पताल में लगाई गई है। यह पूर्णतया आटोमेटिक मशीन है, जो 60 मिनट में 60 जांचे कर सकती है। इससे रोगियों को तुरंत जांच की रिपोर्ट मिल सकेगी तथा तुरंत परामर्श लिया जा सकेगा। गौरतलब है कि सीबीसी की जांच करवाने पर निजी लैब पर लगभग 300 से 400 रुपए का खर्चा आता है। जोकि बीडीके अस्पताल में निशुल्क एवं तुरंत उपलब्ध रहेगी। इससे आमजन के हिमोग्लोबिन, रक्त कणिकाओं,रोग प्रतिरोधक कणिकाओं तथा प्लैटलेट का मॉनिटॉरिग बेहतर हो सकेगी। गंभीर संक्रमण का अविलंब पता लगाया जा सकेगा। गौरतलब रहे कि बीडीके अस्पताल में पहले से सीबीसी मशीनें हैं। जिसमें जांच रिपोर्ट आने में समय लगता है।
Hindi News / Jhunjhunu / एक मिनट में निशुल्क मिलेगी सीबीसी जांच रिपोर्ट