scriptJhansi News: वंदे भारत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, सामने आई गाय, जाने कितना हुआ नुकसान | Vande Bharat Express accident cow came in front | Patrika News
झांसी

Jhansi News: वंदे भारत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, सामने आई गाय, जाने कितना हुआ नुकसान

Jhansi News : नई दिल्ली से भोपाल रेलवे स्टेशन आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से एक गाय टकरा गई। इस हादसे में वंदे भारत ट्रेन का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। 15 मिनट तक ट्रेन को रोकना पड़ा।

झांसीApr 28, 2023 / 07:50 am

Ramnaresh Yadav

a1

दुर्घटनाग्रस्त वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन।

Jhansi News : नई दिल्ली से भोपाल आ रही सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है। ये हादसा डबरा रेलवे स्टेशन के पास हुआ है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के सामने एक गाय आ गई। गाय के टकराने से वंदे भारत एक्सप्रेस का आगे का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।

15 मिनट खड़ी रही ट्रेन
बृहस्पतिवार को शाम लगभग 6.15 बजे सेमी हाई स्पीड ट्रेन ग्वालियर और डबरा स्टेशन के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन से एक गाय टकरा गई। दुर्घटना होने के बाद ट्रेन में मौजूद स्टाफ ने ट्रेन की पूरी जांच की। तकरीबन 15 मिनट रुकने के बाद ही ट्रेन को आगे बढ़ाया जा सरका।

ट्रेन को देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई

गाय से टकराने के बाद ट्रेन को डबरा और समिरियाताल स्टेशन के बीच रोक दिया गया। जहां ट्रेन रोकी गई थी वहां पास में ही एक ओवर ब्रिज बना था। वंदे भारत एक्सप्रेस को देखने के लिए आस-पास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। साथ ही ट्रेन में ड्यूटी कर रहे टेक्निकल स्टाफ ने आनन- फानन में पूरी जांच की। ट्रेन के आगे का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके बाद टेक्निकल स्टाफ ने ट्रेन को आगे बढ़ाने के लिए कहा। इसके बाद गार्ड ने झंडी दिखाकर ट्रेन को वहां से रवाना किया।

Hindi News / Jhansi / Jhansi News: वंदे भारत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, सामने आई गाय, जाने कितना हुआ नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो