पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। एमपी के टीकमगढ़ के बमोरी थाना के कुढयाला गांव निवासी रामबख्श (40) पुत्र मन्तू अहिरवार, लखनलाल उर्फ गब्बू (30) पुत्र गनेशी लाल अहिरवार, पुष्पेंद्र (26) पुत्र राजू अहिरवार शुक्रवार को सुबह गांव से मऊरानीपुर मंडी में मूंगफली बेचने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली से आये थे।
सरिया लादकर ले जा रहे थे घर मूंगफली बेचने के बाद सभी लोगों ने दिनभर मऊरानीपुर में खरीदारी की। शाम को इन्होंने मऊरानीपुर से सरिया खरीदकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में लादा। इसके बाद शुक्रवार की रात यह लोग वापस घर की ओर चल दिये। रात लगभग 11 बजे जब सभी मऊरानीपुर से लगभग 7 किलोमीटर दूर मऊरानीपुर-टीकमगढ़ मार्ग पर उप्र-सीमा के बॉर्डर पर बन रहे प्रवेश द्वार के पास पहुंचे, तभी संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर-ट्रॉली बीच रास्ते में पलट गयी। जिसके नीचे तीनों आकर दब गये। राहगीरों की सूचना पर मऊरानीपुर थाने से पुलिस फोर्स घटनास्थल पहुंचा। पुलिस ने लोगों की मदद से ट्रॉली के नीचे दबे तीनों लोगों को किसी तरह बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों के परिजनों को सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।