scriptभोपाल-लखनऊ के बीच चलेगी ये स्पेशल ट्रेन | Special train between bhopal to lucknow | Patrika News
झांसी

भोपाल-लखनऊ के बीच चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

यह ट्रेन लखनऊ से भोपाल के लिए 1 अप्रैल से 1जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को चला करेगी।

झांसीMar 23, 2016 / 04:49 am

Hariom Dwivedi

train

train

झांसी. उत्तर मध्य रेलवे ने भोपाल और लखनऊ के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन फिलहाल सप्ताह में एक दिन चलेगी। यह ट्रेन भोपाल से लखनऊ के लिए 31 मार्च से 30 जून तक प्रत्येक गुरुवार को चलाई जाएगी। वहीं यह ट्रेन लखनऊ से भोपाल के लिए 1 अप्रैल से 1जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को चला करेगी।

भोपाल से लखनऊ के बीच ये हैं स्टॉपेज
01683 नंबर की यह स्पेशल ट्रेन भोपाल से प्रत्येक गुरुवार को दोपहर पू्र्वान्ह 10 बजे रवाना होकर यह ट्रेन 11.55 बजे बीना पहुंचेगी। इसके बाद बीना से रवाना होकर यह ट्रेन ललितपुर पहुंचेगी। ललितपुर से झांसी पहुंचेगी। झांसी से यह ट्रेन उरई पहुंचेगी। उरई से पुखरायां पहुंचेगी। पुखरायां से यह ट्रेन 19.05 बजे कानपुर पहुंचेगी और वहां से 19.15 बजे रवाना होकर 20.35 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
 
लखनऊ से भोपाल के बीच ये हैं स्टॉपेज
1 अप्रैल से प्रत्येक शुक्रवार यह ट्रेन 00.15 बजे लखनऊ से रवाना होकर 01.35 बजे कानपुर पहुंचेगी। कानपुर से 01.45 बजे रवाना होकर 02.50 बजे पुखरायां पहुंचेगी। पुखरायां से 02.52 बजे चलकर 03.26 बजे उरई पहुंचेगी। उरई से 03.28 बजे चलकर यह ट्रेन सुबह 06.00 बजे झांसी पहुंचेगी। झांसी से 06.10 बजे चलकर यह ट्रेन 07.42 बजे ललितपुर पहुंचेगी। ललितपुर से 07.44 बजे चलकर 09.20 बजे बीना पहुंचेगी। बीना से 09.25 बजे चलकर यह ट्रेन 11.30 बजे भोपाल पहुंच जाएगी। 


Hindi News / Jhansi / भोपाल-लखनऊ के बीच चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो