scriptझांसी में बारिश यलो अलर्ट! सोमवार और मंगलवार को होगी ‘जोरदार’ बारिश, नदियों का बढ़ सकता है जलस्तर | Rain Alert in Jhansi Heavy Rain Forecast for Monday and Tuesday River Water Level May Rise | Patrika News
झांसी

झांसी में बारिश यलो अलर्ट! सोमवार और मंगलवार को होगी ‘जोरदार’ बारिश, नदियों का बढ़ सकता है जलस्तर

Rain Alert in Jhansi: गर्मी से जूझ रहे झांसीवासियों के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इन दो दिनों में बादल छाए रहने और झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है।

झांसीJul 08, 2024 / 06:14 am

Ramnaresh Yadav

Rain Alert in Jhansi Heavy Rain Forecast for Monday and Tuesday River Water Level May Rise, झांसी में बारिश यलो अलर्ट! सोमवार और मंगलवार को होगी 'जोरदार' बारिश, नदियों का बढ़ सकता है जलस्तर

झांसी में बारिश का अलर्ट! सोमवार और मंगलवार को होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

Rain Alert in Jhansi: मानसून के आगमन की खुशखबरी! मौसम विभाग ने झांसी में सोमवार और मंगलवार को ‘जोरदार’ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इन दो दिनों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है।

शनिवार को हुई हल्की बारिश:

रविवार को सुबह से ही झांसी में बादल छाए रहे और बीच-बीच में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। हालांकि, अच्छी बारिश नहीं हुई। शाम को एकाएक घने काले बादल छा गए थे, जिससे अच्छी बारिश होने की उम्मीद थी। लेकिन, धीरे-धीरे मौसम बदल गया और केवल बूंदाबांदी हुई।

तापमान में गिरावट:

शनिवार को झांसी का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.3 डिग्री कम है। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.8 डिग्री कम 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

आगे का अनुमान:

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार और मंगलवार को झांसी में बादल छाए रहेंगे और अच्छी बारिश होने की संभावना है। कृषि विज्ञान केंद्र भरारी के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आदित्य कुमार सिंह ने बताया कि इन दो दिनों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

किसानों के लिए सलाह:

डॉ. सिंह ने किसानों को सलाह दी है कि वे बारिश के पानी का उचित इस्तेमाल करें और फसलों की निगरानी करते रहें।

Hindi News / Jhansi / झांसी में बारिश यलो अलर्ट! सोमवार और मंगलवार को होगी ‘जोरदार’ बारिश, नदियों का बढ़ सकता है जलस्तर

ट्रेंडिंग वीडियो