scriptRailway News Jhansi: सोमवती अमावस्या मेले के लिए स्पेशल ट्रेन, जरूरत पड़ने पर मेमू भी चलेगी | Railway News Jhansi Special train Somvati Amavasya fair | Patrika News
झांसी

Railway News Jhansi: सोमवती अमावस्या मेले के लिए स्पेशल ट्रेन, जरूरत पड़ने पर मेमू भी चलेगी

Railway News Jhansi: यात्रियों को सोमवती अमावस्या मेले में पहुंचने के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा। भीड़ ज्यादा हुई तो मेमू भी चलाई जा सकती है। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।

झांसीNov 11, 2023 / 08:06 am

Ramnaresh Yadav

Train from Jhansi in Somvati Amavasya Fair

बाजार में खरीदारी करते लोग,बाजार में खरीदारी करते लोग,पश्चिम विक्षोभ लाया बारिश, बढ़ गई ठंड ,पश्चिम विक्षोभ लाया बारिश, बढ़ गई ठंड ,इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।

Railway News Jhansi: चित्रकूट धाम में कार्तिक दीपावली सोमवती अमावस्या मेले के लिए रेलवे ने 12 से 15 नवम्बर तक एक मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन झांसी से चित्रकूट धाम कर्वी के बीच चलाई जाएगी। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से प्रातः 10.10 बजे चलने वाली यह ट्रेन शाम 5.45 बजे चित्रकूट धाम कर्वी पहुंचेगी। वापसी में चित्रकूट धाम कर्वी से रात 7.25 बजे चलेगी और रात 1 बजे झांसी पहुंचेगी।

12 और 15 नवंबर के बीच मिलेगी सुविधा

मेला स्पेशल ट्रेन 12 से 15 नवम्बर के बीच झांसी स्टेशन से शाम 8.10 बजे चलेगी और चित्रकूट धाम कर्वी तड़के 3.05 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन चित्रकूट धाम कर्वी से सुबह 4.05 बजे चलेगी और अपराह्न 1 बजे झांसी पहुंचेगी।
तैयार रखा जाएगा मेमू रैक

12 से 15 नवम्बर के बीच झांसी बांदा (01809 / 01810) मेमू ट्रेन जरूरत पड़ने पर झांसी – चित्रकूट धाम-झांसी के बीच चलाई जाएगी। साथ ही एक अतिरिक्त मेमू रैक कानपुर स्टेशन पर तैयार रखा जायेगा, जो भीड़ बढ़ने की स्थिति में आवश्यकतानुसार संचालित किया जायेगा।

Hindi News / Jhansi / Railway News Jhansi: सोमवती अमावस्या मेले के लिए स्पेशल ट्रेन, जरूरत पड़ने पर मेमू भी चलेगी

ट्रेंडिंग वीडियो