12 और 15 नवंबर के बीच मिलेगी सुविधा मेला स्पेशल ट्रेन 12 से 15 नवम्बर के बीच झांसी स्टेशन से शाम 8.10 बजे चलेगी और चित्रकूट धाम कर्वी तड़के 3.05 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन चित्रकूट धाम कर्वी से सुबह 4.05 बजे चलेगी और अपराह्न 1 बजे झांसी पहुंचेगी।
तैयार रखा जाएगा मेमू रैक 12 से 15 नवम्बर के बीच झांसी बांदा (01809 / 01810) मेमू ट्रेन जरूरत पड़ने पर झांसी – चित्रकूट धाम-झांसी के बीच चलाई जाएगी। साथ ही एक अतिरिक्त मेमू रैक कानपुर स्टेशन पर तैयार रखा जायेगा, जो भीड़ बढ़ने की स्थिति में आवश्यकतानुसार संचालित किया जायेगा।