scriptइस स्टेशन पर महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव शुरू, होली पर चलेगी विशेष ट्रेन | Important Trains to Start Stopping Holi Special Train Announced | Patrika News
झांसी

इस स्टेशन पर महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव शुरू, होली पर चलेगी विशेष ट्रेन

झांसी मंडल रेलवे ने बुधवार से मोंठ स्टेशन पर कुछ प्रमुख ट्रेनों का ठहराव शुरू कर दिया है। 14 मार्च से, 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती और 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस भी मोंठ स्टेशन पर रुकेगी।

झांसीMar 13, 2024 / 08:49 am

Ramnaresh Yadav

Sabarmati Express and Gwalior Barauni will stop at Moth station in Jhansi

झांसी के मोठ स्टेशन पर होगा साबरमती एक्सप्रेस और ग्वालियर बरौनी का ठहराव

झांसी मंडल रेलवे ने मोंठ स्टेशन पर कुछ प्रमुख ट्रेनों का ठहराव शुरू किया है। बुधवार से, गाड़ी संख्या 19167 अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस मोंठ स्टेशन पर रुकेगी। यह ट्रेन शाम 7:07 बजे मोंठ स्टेशन पहुंचेगी और दो मिनट ठहराव के बाद 7:09 बजे वाराणसी के लिए रवाना होगी। इसके साथ ही, गाड़ी संख्या 19168 वाराणसी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस सुबह 3:46 बजे मोंठ स्टेशन पर पहुंचेगी। 14 मार्च से, 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती और 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस भी मोंठ स्टेशन पर रुकेगी।

होली पर चलेगी विशेष ट्रेन

झांसी। रेलवे ने होली पर एक विशेष ट्रेन का संचालन करने का फैसला किया है। 20 मार्च से सिकंदराबाद-गोमतीनगर एक्सप्रेस का संचालन होगा। यह ट्रेन सिकंदराबाद से सुबह 10:45 बजे चलकर अगले दिन सुबह 8:00 बजे झांसी आएगी। यहां पांच मिनट ठहराव के बाद 8:10 बजे चलकर दोपहर 3:30 बजे झांसी आएगी।
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

– मोंठ स्टेशन पर अब 10 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव होगा।
– रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया है।
– होली पर विशेष ट्रेन के संचालन से यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

Hindi News / Jhansi / इस स्टेशन पर महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव शुरू, होली पर चलेगी विशेष ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो