UPSC…संघ लोक सेवा आयोग में 85 रैंक हासिल करने वाली बेटी पहुंची तो उमड़ा जनसैलाब
झालावाड़ जिले के डग कस्बे की आयुषी जैन ने केन्द्रीय संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा में 85 वीं रैंक प्राप्त करने के बाद पहली बार अपने कस्बे डग पहुंची तो स्वागत के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा
UPSC…संघ लोक सेवा आयोग में 85 रैंक हासिल करने वाली बेटी पहुंची तो उमड़ा जनसैलाब
झालावाड, डग । झालावाड़ जिले के डग कस्बे की आयुषी जैन ने केन्द्रीय संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा में 85 वीं रैंक प्राप्त करने के बाद मंगलवार को पहली बार अपने कस्बे डग पहुंची तो स्वागत के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। आयुषी का चयन आईपीएस की टोपी लगाकर कस्बे में जुलूस निकाला गया। समूचे क्षेत्र के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। मंगलवार को अपने गृह नगर में प्रथम आगमन पर परिवार व नगर वासियों द्वारा कृषि उपज मंडी प्रांगण में भव्य स्वागत सत्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नगर व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व समाज सेवियो द्वारा माला व श्रीफ ल भेंट कर स्वागत किया गया। वही नगर के प्रमुख मार्गों से भव्य स्वागत जुलूस निकाला गया। कस्बे में जगह जगह व्यापारियों एवं दुकानदारों ने आयुषी जैन का भव्य स्वागत किया गया। गौरतलब है कि डग निवासी आयुषी का संघ लोक सेवा आयोग में पहली बार अच्छी रेंक में चयन होने पर कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों मे हर्ष व्याप्त है।जैन ने कस्बे में स्थित सेठ श्री कृष्णचंद्र आदर्श विद्या मन्दिर में 8 वी कक्षा तक शिक्षा ग्रहण की उसके बाद 9 से 12 वी तक की शिक्षा भानपुरा से की। साथ ही आगे की तैयारी दिल्ली से कर आज यह कामयाबी की मंजिल हासिल की।
Hindi News / Jhalawar / UPSC…संघ लोक सेवा आयोग में 85 रैंक हासिल करने वाली बेटी पहुंची तो उमड़ा जनसैलाब