scriptअनियंत्रित होकर ट्रक बाइक सवारों पर पलटा, तीन की मौके पर ही मौत | रिश्तेदारी में शामिल होकर लौट रहे थे तीनों | Patrika News
झालावाड़

अनियंत्रित होकर ट्रक बाइक सवारों पर पलटा, तीन की मौके पर ही मौत

रिश्तेदारी में शामिल होकर लौट रहे थे तीनों झालावाड़.झालरापाटन. जिले के सदर थाना क्षेत्र में नाहरड़ी मोड पर सोमवार शाम को एक ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक पर पलट गया।जिसमें ६० वर्षीय बुजुर्ग व उसकी बेटी व नाती की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस उप अधीक्षक हर्षराजसिंह खरेड़ा ने बताया कि धाकड़ा देवरी निवासी […]

झालावाड़Dec 09, 2024 / 09:43 pm

harisingh gurjar

रिश्तेदारी में शामिल होकर लौट रहे थे तीनों

झालावाड़.झालरापाटन. जिले के सदर थाना क्षेत्र में नाहरड़ी मोड पर सोमवार शाम को एक ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक पर पलट गया।जिसमें ६० वर्षीय बुजुर्ग व उसकी बेटी व नाती की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस उप अधीक्षक हर्षराजसिंह खरेड़ा ने बताया कि धाकड़ा देवरी निवासी मोहनलाल (६०) पुत्र काशीराम व उसकी बेटी संजूबाई (३२) पत्नी राकेश जांगिड़ व नाती रूद्राक्ष (७) के साथ अपने गांव से सोयत के बोरबंद गांव में किसी रिश्तेदार के १२वें में शामिल होने गए थे। दोपहर बाद खाना खाकर लौटते समय नाहरड़ी के यहां अनियंत्रित ट्रक उनकी बाइक पर पलट गया। जिसमें तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों के शव एसआरजी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए गए, जिनका मंगलवार को पोस्टमार्टम होगा।
कुछ समझ नहीं पाए परिजन-

मृतका संजूबाई (३२) का पति राकेश कुमार जांगिड़ एसआरजी चिकित्सालय में गमजदा बैठा था। उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा था। पूछने पर रूहांसे गले से बताया कि पता नहीं ऊपर वाले की क्या मर्जी है। मेरा तो परिवार की खत्म हो गया। परिवार में अब ८-१० साल की एक बेटी रंजना कुमारी है। हादसे में पत्नी संंजूबाई व बेटा रूद्राक्ष की व सुसर की मौत हो गई है। राकेश ने बताया कि मेरे ससुर मोहनलाल जी सुबह धाकड़ा देवरी से मेरे गांव कुंभकोट आए थे। वहां से मेरी पत्नी व बेटे को लेकर एमपी के सोयत के पास बोरबंद गांव में रिश्तेदारी के १२वें में शामिल होने के लिए गए थे। वहां से लौटते समय ये हादसा हो गया। जैसे ही हमें फोन पर सूचना मिली तो हम यहां आए। लेकिन जब तक तो कुछ नहीं मिला।
एचकेजी में पढ़ता था रूद्राक्ष-

मृतक रूद्राक्ष(७वर्ष) एचकेजी कक्षा में बस से जुल्मी निजी स्कूल में प्रतिदिन पढऩे जाता था। सोमवार को उसकी मम्मी व नाना के साथ रिश्तेदारी में एक कार्यक्रम गया था। शायद वो हर दिन की तरह स्कूल जाता तो बच जाता। मोर्चरी में रखवाए शव- घटना के बाद तीनों के शवों को टोल की गाड़ी से लेकर आए। जहां एसआरजी चिकित्सालय की मोचरी में रखवा दिए। तीनों का पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह होगा। जैसे ही घटना की सूचना मिले तो रामगंजमंडी थाना क्षेत्र के कुंभकोट व धाकड़ा देवरी गांव में गमगीन माहौल हो गया। दोनों गांव में शाम को चूल्हे नहीं जले।
चालक की तलाश जारी रही-

चितौड़ पासिंग एक ट्रक सोमवार शाम को इंदौर की तरफ से आ रहा था। ट्रक में खल की बोरियां भरी हुई थी। जो नाहरड़ी मोड पर अनियंत्रित होकर एक बाइक पर पलट गया। जिसमें तीन पिता,बेटी व नाती की मौत हो गई, तीनों के शव एसआरजी चिकित्सालय में रखवाए गए है। मंगलवार को पीएम होगा। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया, चालक की तलाश जारी है।
हर्षराज सिंह खरेड़ा, पुलिस उप अधीक्षक, झालावाड़।

Hindi News / Jhalawar / अनियंत्रित होकर ट्रक बाइक सवारों पर पलटा, तीन की मौके पर ही मौत

ट्रेंडिंग वीडियो