अकलेरा कस्बे के निकट रीछवा रोड पर रविवार सुबह सवा 10 बजे घर के ऊपर से निकल रही 11 केवी विद्युत लाइन का तार अचानक टूटने से आंगन में खेल रहे दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।
अकलेरा सीआई राजेश पाठक ने बताया कि मृतकों में केंवची खुर्द निवासी हाल रीछवा रोड अकलेरा निवासी देवकरण (10) पुत्र रामस्वरूप मीना व बकानी थाना क्षेत्र के गांव महेशपुरा हाल अकलेरा निवासी यश उर्फ रोहित (8) पुत्र सूरज बागरी शामिल है। सूचना मिलते ही पुलिस दोनों को अकलेरा अस्पताल लेकर आई चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला मर्ग में दर्ज कर जांच शुरू की है ।
जमीन में हो गया गड्ढा
खेत पर बने घर के आंगन में जब तार टूटाकर जमीन पर पड़ा तो आग की चिंगारी निकलने लगी, इस दौरान जमीन में गहरा गड्ढा हो गया और पास में पड़ी लकड़ी भी जल गई जिसे बाद में बुझाया गया। जयपुर डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता दीपक शर्मा ने बताया कि बिजली सप्लाई चल रही थी। इस दौरान गिलहरी के तार छू जाने से हादसा हुआ है ।
मजदूरी करते है परिवार
बच्चों के पिता रामस्वरूप व सूरज ने बताया कि दोनों के परिवार पास-पास ही रहते है और खेतों पर मजदूरी कर जीवनयापन करते हैं। रामस्वरूप का परिवार डेढ़ माह पहले ही खेत के पास मकान बनाकर रहने लगा था उसके दो लड़के है जिसमें से एक हादसे का शिकार हो गया । वहीं सूरज बागरी के परिवार में तीन लड़के व तीन लडकियां है। मृतक देवकरण का पिता रामस्वरूप खेत पर हाली का काम करता था और कुएं पर स्थित मकान पर परिवार सहित रहता था । इस हादसे के बाद वह गांव केंवची चला गया है।
लाइन में जंपर से हादसा
जानकारों ने बताया कि कुएं पर थ्री फेस की सप्लाई आ रही है और सिंघल फेस की मोटर चलाने पर 11 केवी लाइन में जंपर डालते है इस कारण कई बार तार गर्म हो जाता है जिससे टूटने का डर रहता है। अचानक तार टूटकर गिरने से हादसा हुआ है ।
मौके पर नहीं पहुंचे अधिकारी
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी नहीं पंहुचे। जेईएन ने तो फोन अटेंड ही नहीं किया,बाद में बिजली की सप्लाई बंद की ओर बिजली विभाग मौके पर पहु्ंचा। दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है, हादसा अचानक बिजली के तार टूटने से हुआ है । इस मामले में जांच की जा रही है फिलहाल संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर लिया।
राजेश पाठक, सीआई अकलेरा बिजली विभाग को मृतक की सहायता के सबंध में निर्देशित किया है नियमानुसार सहायता उपलब्ध कराई जाएगी । वहीं सरकार की ओर से जारी सहायता के लिए तहसीलदार, राजस्व पटवारी को प्रस्ताव तैयार करने को कहा है
विकास प्रजापति, कार्यवाहक उपखंड अधिकारी अकलेरा