पुलिस ने बताया कि मृतक कामां क्षेत्र के गांव सहेडा के निवासी थे। ये सभी कार में सवार होकर हरियाणा जा रहे थे। इस हादसे में 65 साल के डिब्बन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बेटे कुंवर सिंह ने गुरुराम अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं पुत्रवधु लता की दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
एक साथ होगा अंतिम संस्कार
इस हादसे में प्रिंस और लोकेश जावट भी घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पलवल शहर थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है। स्कॉर्पियो ड्राइवर की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। सहेडा गांव में तीनों शवों का एक साथ
अंतिम संस्कार होगा। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है।
ई-रिक्शा पलटा, चालक की मौत
वहीं केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में मंगलवार को घना घूमने आए पर्यटकों का ई-रिक्शा पलट गया। हादसे में ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई, जबकि तीन पर्यटक घायल हो गए। घायल पर्यटकों को नेशनल पार्क की गाड़ी से आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया।