scriptGood News : राजस्थान के इस जिले में जल्द शुरू होगा पहाड़ियों और टनल के बीच रोमांचित करने वाला ट्रेन का सफर | Train Will Run In Aklera, CRS Will Do Final Inspection On 20th June | Patrika News
झालावाड़

Good News : राजस्थान के इस जिले में जल्द शुरू होगा पहाड़ियों और टनल के बीच रोमांचित करने वाला ट्रेन का सफर

अकलेरा क्षेत्र के लोगों को भी जल्द ही ट्रेन की सीटी सुनाई देगी। रेलवे की ओर से तैयारियां पूरी हैं। 20 जून को सीआरएस ट्रेक का अंतिम निरीक्षण करेंगे। इसकी युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही हैं। झालावाड़ से घाटोली के बीच ट्रेन को सफर रोमांचकारी रहेगा। इस रूट पर ट्रेन पहाड़ियों के साथ दो टनल से गुजरेगी।

झालावाड़Jun 18, 2023 / 03:10 pm

Akshita Deora

photo1687080922.jpeg

जगदीश परालिया/ झालावाड़
अकलेरा क्षेत्र के लोगों को भी जल्द ही ट्रेन की सीटी सुनाई देगी। रेलवे की ओर से तैयारियां पूरी हैं। 20 जून को सीआरएस ट्रेक का अंतिम निरीक्षण करेंगे। इसकी युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही हैं। झालावाड़ से घाटोली के बीच ट्रेन को सफर रोमांचकारी रहेगा। इस रूट पर ट्रेन पहाड़ियों के साथ दो टनल से गुजरेगी। रास्ते में प्राकृतिक सुंदरता मन मोह लेगी। अकेलरा व घाटोली के बीच ट्रेन केलखोयरा महादेव मंदिर के बिल्कुल सामने से गुजरेगी।

यहां मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अंडरपास भी बनाया है। ट्रेन से पूरा मंदिर दिखाई देखा। बरसात के दिनों में यहां नजारा देखने लायक रहेगा। पत्रिका टीम ने शनिवार कोजूनाखेड़ा से घाटोली तक ट्रेक व इसके बीच आने वाले सभी स्टेशनों का दौरा किया।

डूंगरगांव की घाटी व घाटोली में केलखोयरा महादेव मंदिर के पास बनी सुरंग को भी देखा। ये दोनों टनल पूरी तरह तैयार हैं। रेलवे ट्रेक व स्टेशनों पर कुछ काम बाकी है, जिसे पूरा करने के लिए रेलवे कर्मी व मजदूर युद्धस्तर पर जुटे हुए हैं। फिलहाल ट्रेन घाटोली स्टेशन तक चलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

इनको कन्फर्म मिलेगा टिकट, चुनावों से पहले सीएम गहलोत ने किया एलान


नयागांव जिले का अंतिम स्टेशन
रामगंजमंडी से भोपाल तक बनने वाले इस रेलवे ट्रेक में नयागांव जिले का अंतिम स्टेशन होगा। इसके बाद मध्यप्रदेश की सीमा शुरू हो जाएगी। इस ट्रेक पर झालावाड़ के बाद झालरापाटन, जूनाखेड़ा, आमेटा, अकेलरा, पचोला और घाटोली तक ही ट्रेन चलेगी। घाटोली के बाद आगे का ट्रेक व नयागांव स्टेशन का काम अभी बाकी है।

अकलेरा में स्टाफ की तैनाती
अकलेरा स्टेशन पर स्टॉफ की तैनाती कर दी गई है। यहां तेजकुमार बिदावत पहले स्टेशन मास्टर होंगे। रूपचंद मीणा को पोंड्स मैन पद पर लगाया है। इनके अलावा भी अन्य स्टॉफ भी लगा दिया गया।

पूरा ट्रेक इलेक्ट्रिक
झालावाड़ से घाटोली तक पूरा रेलवे ट्रेक इलेक्ट्रिक है। हर स्टेशन पर दो ट्रेक हैं, ताकि दो ट्रेन खड़ी हो सके।
यह भी पढ़ें

अस्थियां चुनते समय परिजन को मिली कैंची, पुत्र ने कहा- डॉक्टरों ने सर्जरी के समय पेट में छोड़ी, हरकत में आई सरकार




क्वार्टर भी तैयार
अकलेरा व अन्य रेलवे स्टेशनों पर स्टॉफ के रहने के लिए र्क्वाटर भी तैयार हो गए हैं। इन दिनों इनमें फि निशिंग का काम चल रहा है। ये क्वार्टर दोमंजिला बनाए गए हैं। यहां स्टॉफ परिवार सहित रह सकेंगे।

https://youtu.be/CylZDLDZyPg

Hindi News / Jhalawar / Good News : राजस्थान के इस जिले में जल्द शुरू होगा पहाड़ियों और टनल के बीच रोमांचित करने वाला ट्रेन का सफर

ट्रेंडिंग वीडियो