scriptमूंछ हो तो धन्नालाल गुर्जर जैसी | Patrika News
झालावाड़

मूंछ हो तो धन्नालाल गुर्जर जैसी

झालावाड़Nov 18, 2024 / 10:21 pm

jagdish paraliya

  • झालरापाटन. चंद्रभागा कार्तिक मेले में शुक्रवार को मूंछ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने राजस्थानी वेशभूषा के साथ अपनी मूंछों का प्रदर्शन कर देशी विदेशी सैलानियों को आकर्षित किया।
  • झालरापाटन. चंद्रभागा कार्तिक मेले में शुक्रवार को मूंछ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने राजस्थानी वेशभूषा के साथ अपनी मूंछों का प्रदर्शन कर देशी विदेशी सैलानियों को आकर्षित किया। अपनी बड़ी-बड़ी मूंछों से अपनी पहचान बना चुके प्रतिभागी विदेशी सैलानियों को भी अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। मूंछ प्रतियोगिता में प्रथम कोटा निवासी धन्नालाल गुर्जर, द्वितीय बारां जिले के गांव देवरी बांध निवासी रामकिशन मीणा, तृतीय स्थान पर बूंदी निवासी बद्री लाल रहे। प्रथम रहे गुर्जर ने बताया कि कई वर्षों से इस मेले में भाग लेने के लिए आ रहे हैं और हर बार पुरस्कार जीत कर जाते हैं। उन्होंने बताया कि वह मूंछों की अपने बच्चों की तरह देखभाल करते हैं।

Hindi News / Jhalawar / मूंछ हो तो धन्नालाल गुर्जर जैसी

ट्रेंडिंग वीडियो