राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत शुद्व आहार पर मिलावट का वार अभियान और होली पर्व के नजदीक को देखते हुुए विशेष अभियान के तहत जिले में अब तक विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 20 सैंपल ले चुके है। वही विभिन्न क्षेत्र से लगभग 50 किलो मावा, जलेबी सहित अन्य मिठाईयां फिकवाई गई है। अभी अभियान जारी है, आगे भी कार्रवाई की जाएगी।
अरूण सक्सैना,खाद्य सुरक्षा अधिकारी झालावाड़