जिसका बर्न वार्ड में इलाज चल रहा है। बालक समीर अपने घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था। उसी समय पतंग की डोर घर के पास से गुजर रही विद्युत लाइन में उलझ गई। डोर उलझने से अचानक लाइन में स्पार्किग शुरू हो गई। वहां करंट फैल गया इससे समीर भी करंट की चपेट में आकर झुलस गया। स्पार्किंग के कारण जोर से विस्फोट हुआ।तो परिजनों को घटना का पता लगा। वे दौड़कर छत पर गए। इसके बाद में परिजन समीर को एसआरजी चिकित्सालय लेकर पहुंचे।
पत्रिका व्यू-
इन दिनों चाइनीज मांझा बाजार में बहुतायत मात्रा में बिक रहा है। ऐसे में पतंगबाजी के शोक के चलते जीवन को खतरे में नहीं डाले। ये मांझा इंसानों सहित पशु-पक्षियों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। आसमान में उड़ते परिेंदों की भी इससे बेमौत मर रहे हैं।