scriptनाता प्रथा के झगड़े में फंसे चार माह के बालक को उसकी मां से मिलवाया | Patrika News
झालावाड़

नाता प्रथा के झगड़े में फंसे चार माह के बालक को उसकी मां से मिलवाया

जिला कलक्टर के निर्देश पर बाल कल्याण समिति ने इस बालक को राजकीय विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण एजेंसी में प्रवेश दिलाया।

झालावाड़Jan 15, 2025 / 09:45 pm

jagdish paraliya

बाल कल्याण समिति ने 4 माह के एक बालक को नानी से उसकी मां को दिलवाया। समिति अध्यक्ष शिवराज सिंह हाडा ने बताया कि तीन दिन पहले रटलाई थाना क्षेत्र की एक बुजुर्ग महिला उसकी 4 माह के नातिन को लेकर जिला कलक्टर के समक्ष पेश हुई और उन्हें बताया कि इसकी मां इसको उसके पास छोड़ गई है। इस छोटे बालक की वह देखरेख नहीं कर पाएगी।
बाल कल्याण समिति ने 4 माह के एक बालक को नानी से उसकी मां को दिलवाया। समिति अध्यक्ष शिवराज सिंह हाडा ने बताया कि तीन दिन पहले रटलाई थाना क्षेत्र की एक बुजुर्ग महिला उसकी 4 माह के नातिन को लेकर जिला कलक्टर के समक्ष पेश हुई और उन्हें बताया कि इसकी मां इसको उसके पास छोड़ गई है। इस छोटे बालक की वह देखरेख नहीं कर पाएगी।
जिला कलक्टर के निर्देश पर बाल कल्याण समिति ने इस बालक को राजकीय विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण एजेंसी में प्रवेश दिलाया। रटलाई पुलिस ने बालक के माता-पिता के बारे में जानकारी की। जिस पर पता लगा कि उसकी नानी उसके माता-पिता से झगड़े की रकम की मांग कर रही है और इसी को लेकर उसकी मां बच्चे को पीहर में छोड़कर चुपचाप अपने ससुराल चली गई थी।
दूसरे दिन बालक को लेने के लिए उसके पिता और दादा नानी के यहां गए तो नानी ने बालक को छुपा दिया और रकम की मांग करने लगी। जिस पर वह वापस अपने घर लौट आए थे। बाद में पुलिस की सूचना पर बालक के माता-पिता बाल कल्याण समिति पहुंचे। समिति के सदस्य गजेंद्र सेन, बबलीमीणा, पूर्णिमा सिकरवार, परिवीक्षा अधिकारी महावीर भील, विष्णु जांगिड़, शिशु ग्रह के दीपक गौतम और शाहरुख बैग ने दस्तावेज के आधार पर माता-पिता की पुष्टि की और बालक को उसकी माता के सुपुर्द किया।

Hindi News / Jhalawar / नाता प्रथा के झगड़े में फंसे चार माह के बालक को उसकी मां से मिलवाया

ट्रेंडिंग वीडियो