कड़कड़ाती सर्दी और शीतलहर के बावजूद ग्रामीण रात दस बजे तक घाटोली स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते रहे। उनका इंतजार खत्म हुआ और मंगलवार रात 10.15 बजे ट्रेन की सीटी बजी। इससे ग्रामीण खुशी से उछल पड़े। क्षेत्र के लोग रेलवे लाइन से जुड़ने की बाट जोह रहे थे। अब उनका यह सपना पूरा हो रहा है। ट्रेन के चलने से बड़े शहरों में आना-जाना अब आसान हो जाएगा।
कड़कड़ाती सर्दी और शीतलहर के बावजूद ग्रामीण रात दस बजे तक घाटोली स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते रहे। उनका इंतजार खत्म हुआ और मंगलवार रात 10.15 बजे ट्रेन की सीटी बजी। इससे ग्रामीण खुशी से उछल पड़े। क्षेत्र के लोग रेलवे लाइन से जुड़ने की बाट जोह रहे थे। अब उनका यह सपना पूरा हो रहा है। ट्रेन के चलने से बड़े शहरों में आना-जाना अब आसान हो जाएगा।
घाटोली स्टेशन के पास केलखोयरा शिव धाम पर सैकड़ों ग्रामीण व कार्यकर्ता इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने। करीब 10 माह के इंतजार के बाद मकर संक्रांति पर घाटोली में पहली बार कोटा-झालावाड़ मेमो ट्रेन पहुंची। ट्रेन को मनोहरथाना विधायक गोविंद रानीपुरिया ने हरी झंडी दिखाई। घाटोली स्टेशन से रात 11 बजे मेमो ट्रेन पुनःझालावाड के लिए रवाना हो गई । सांसद दुष्यंत सिंह किन्ही कारणवश नहीं पहुंच पाए। 12 मार्च 2024 को घाटोली में रेलवे स्टेशन का सांसद ने विधिवत लोकार्पण किया था।
इस अवसर पर क्षेत्रीय रेल सलाहकार समिति सदस्य धीरज गुप्ता, मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोटा सौरभ जैन, अंता विधायक कंवरलाल मीना, रेलवे के क्षेत्रीय अधिकारी गण पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।