दौसा जिले में 110 किलोमीटर पैदल चलेंगे राहुल गांधी, चार से पांच दिन ठहराव
पहले नहीं चेते
तैराकी प्रतियोगिता स्वीमिंग पूल में करानी होती है। झालावाड़ शहर में खेल संकुल में स्वीमिंग पूल बना हुआ है। इसके अलावा एक निजी विद्यालय में भी स्वीमिंग पूल है। यहां पहले भी प्रतियोगिताएं आयोजित हो चुकी है, लेकिन इस बार विभाग की ओर से पूर्व तैयारी नहीं होने के कारण व्यवस्था बिगड़ गई और आनन-फानन में तालाब में ही प्रतियोगिता करानी पड़ी।
खेल संकुल का स्वीमिंग पूल में लीकेज बताया है। निजी स्कूल का स्वीमिंग पूल भी बंद था। ऐसे में तालाब में प्रतियोगिता करवाई है।
मोहनलाल मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक, झालावाड़