scriptJhalawar top news : देहरादून से नाबालिग लड़की का अपहरण, भवानीमंडी में आरपीएफ ने दबोचा | Jhalawar top Minor girl kidnapped from Dehradun, RPF caught her in Bhawanimandi | Patrika News
झालावाड़

Jhalawar top news : देहरादून से नाबालिग लड़की का अपहरण, भवानीमंडी में आरपीएफ ने दबोचा

कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई थी कि उत्तराखंड के देहरादून स्थित सहरसा थाने में एक अन्य समाज का युवक नाबालिग लड़की का अपहरण कर ले जा रहा है।

झालावाड़Dec 30, 2024 / 11:03 am

jagdish paraliya

उत्तराखंड के देहरादून से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर ले जा रहे एक युवक को भवानीमंडी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने दबोच लिया। युवक लड़की को स्वराज एक्सप्रेस ट्रेन से ले जा रहा था। इसकी सूचना बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लगी तो उन्होंने ट्रेन से उतारकर आरोपी को भवानीमंडी आरपीएफ पुलिस को सौंप दिया। युवती को भी दस्तयाब कर लिया।
उत्तराखंड के देहरादून से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर ले जा रहे एक युवक को भवानीमंडी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने दबोच लिया। युवक लड़की को स्वराज एक्सप्रेस ट्रेन से ले जा रहा था। इसकी सूचना बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लगी तो उन्होंने ट्रेन से उतारकर आरोपी को भवानीमंडी आरपीएफ पुलिस को सौंप दिया। युवती को भी दस्तयाब कर लिया। आरपीएफ की सूचना पर देहरादून पुलिस कोटा पहुंची जहां आरोपी को उनके सुपुर्द कर दिया। वहीं नाबालिग को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया।
आरपीएफ चौकी प्रभारी रामावतार शर्मा ने बताया कि हमें भी कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई थी कि उत्तराखंड के देहरादून स्थित सहरसा थाने में एक अन्य समाज का युवक नाबालिग लड़की का अपहरण कर ले जा रहा है। हमारे द्वारा ट्रेन व प्लेटफार्म पर युवक-युवती को तलाश की जा रही थी। वहीं बंजरग दल के कार्यकताओं ने बताया कि हमें मन्दसौर बजरंग दल के संगठन मंत्री अनुपाल सिंह व रतलाम विभाग संगठन मंत्री अर्जुन गहलोत ने सूचना दी कि स्वराज एक्सप्रेस ट्रेन से युवक व नाबालिग लड़की आ रहे हैं। जिस पर कार्यकताओं ने दोनों को डिब्बे से उतारकर आरपीएफ पुलिस को सौंप दिया।

कोटा पुलिस को सौंप दिया

चौकी प्रभारी शर्मा ने बताया कि ट्रेन से उत्तराखण्ड के देहरादून जिले के शरीफ नाबालिग लड़की का अपहरण कर के अपने साथ लेकर जा रहा था। जिस पर आरोपी को कोटा जीआरपी को सौंप दिया व लड़की को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है।
– हमने कोटा से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लड़की से अभी पुछताछ करना बाकी है आरोपी से उससे धर्म परिवर्तन के संबंध में पूछताछ की जाएगी।

अरविंद कुमार, एएसआई, सहसपुर थाना, देहरादून

Hindi News / Jhalawar / Jhalawar top news : देहरादून से नाबालिग लड़की का अपहरण, भवानीमंडी में आरपीएफ ने दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो