scriptसीजनेबल सब्जियों की आवक से गृहणियों को मिली राहत | Patrika News
झालावाड़

सीजनेबल सब्जियों की आवक से गृहणियों को मिली राहत

सुनेल इस साल कई महीनों तक आसमां पर रहे सब्जियों के दाम के कारण गड़बड़ाया रसोई का बजट फिर से पटरी पर लौटने लगा है। दीपावली के बाद से अधिकांश सब्जियों के भावों में कमी आने से आमजन को महंगाई से राहत मिलने लगी है। दरअसल इस वर्ष पहले भीषण गर्मी और बाद में अतिवृष्टि […]

झालावाड़Nov 25, 2024 / 09:25 pm

jagdish paraliya

  • सुनेल इस साल कई महीनों तक आसमां पर रहे सब्जियों के दाम के कारण गड़बड़ाया रसोई का बजट फिर से पटरी पर लौटने लगा है।
सुनेल इस साल कई महीनों तक आसमां पर रहे सब्जियों के दाम के कारण गड़बड़ाया रसोई का बजट फिर से पटरी पर लौटने लगा है। दीपावली के बाद से अधिकांश सब्जियों के भावों में कमी आने से आमजन को महंगाई से राहत मिलने लगी है। दरअसल इस वर्ष पहले भीषण गर्मी और बाद में अतिवृष्टि के चलते राज्य तथा राज्य से बाहर से सब्जियों के आवक थम गई थी। कई जगहों पर सब्जियां में खराबा होने के चलते सब्जी की आवक कम होने से भाव ज्यादा हो गए। ऐसे में भोजन की थाली से अधिकांश सब्जियां गायब सी होने लगी थी। गृहिणियों की रसोई का बजट पूरी तरह गड़बड़ा गया था। लेकिन अब सावों के सीजन के बावजूद सब्जी के भावों में कमी आने लगी है। इसका कारण सर्दी के सीजन की सब्जियों की भरपूर आवक का होना है।
मिलने लगा हरा धनिया –

सब्जी विक्रेता मथुरालाल सुमन ने बताया कि बैंगन, लौकी, खीरा, हरि मिर्च, अदरक आदि के दामों में कमी आई है। इसके अलावा हरा धनिया जिसके दाम 300 रुपए प्रति किलो से अधिक तक जा पहुंचे थे। सर्दियों की शुरुआत के साथ ही हरा धनियां की आवक होने के बाद अन्य सब्जियों की खरीदारी पर कुछ मात्रा में धनिया मुफ्त में भी मिलने लगा है।
सब्जियों के दामों में इतनी आई गिरावट

सब्जी 20 दिन पहले अब

आलू 40 30

बैंगन 50 20

मूली 40 20

लौकी 40 25

प्याज 50 40

हरी मिर्च 60 50
अदरक 120 80

मटर 150 80

मैथी 80 30

पालक 80 30

खीरा 50 40

  • (भाव प्रति किलो में)

Hindi News / Jhalawar / सीजनेबल सब्जियों की आवक से गृहणियों को मिली राहत

ट्रेंडिंग वीडियो