मामले में याचिकाकर्ता के अधिवक्ता गजोत्तम राज जैन ने बताया की आसलपुर ग्राम पंचायत के झीकडिय़ा गांव की सुनीताबाई गुर्जर ने कोटा के एक निजी स्कूल से आठवीं पास कक्षा की फर्जी अंक तालिका लगाई थी।
वो 23 जनवरी 2015 को सरपंच चुनाव में निर्वाचित हुई थी। पराजित प्रत्याक्षी गुणांकिता ने न्यायालय में सुनीताबाई के खिलाफ फर्जी दस्तावेज से चुनाव लडऩे की याचिका लगाई थी।