scriptJhalawar top news : किसान को डरा-धमका कर 48 हजार रुपए ले गए नकली पुलिसकर्मी | Jhalawar top news: Fake policemen intimidated a farmer and took away Rs 48,000 | Patrika News
झालावाड़

Jhalawar top news : किसान को डरा-धमका कर 48 हजार रुपए ले गए नकली पुलिसकर्मी

दोनों फर्जी पुलिसकर्मियों ने एक बाइक सवार को भी रोका। उसको भी पुलिस की आईडी दिखाकर तलाशी ली।

झालावाड़Jan 07, 2025 / 09:17 pm

jagdish paraliya

अकलेरा नगर में हाइवे पर सोमवार शाम सोयाबीन बेचकर आए किसान को बाइक सवार दो फर्जी पुलिसकर्मियों ने रोक लिया। दोनों ने किसान से डरा-धमकाकर 48 हजार रुपए ले लिए और फरार हो गए।
सीआई राजेश पाठक ने बताया कि जावर थाना क्षेत्र के हनोतिया मेवतियान निवासी बिलाल खान कृषि उपज मंडी में सोयाबीन बेचकर गांव जा रहा था।

अकलेरा नगर में हाइवे पर सोमवार शाम सोयाबीन बेचकर आए किसान को बाइक सवार दो फर्जी पुलिसकर्मियों ने रोक लिया। दोनों ने किसान से डरा-धमकाकर 48 हजार रुपए ले लिए और फरार हो गए।
सीआई राजेश पाठक ने बताया कि जावर थाना क्षेत्र के हनोतिया मेवतियान निवासी बिलाल खान कृषि उपज मंडी में सोयाबीन बेचकर गांव जा रहा था।

वह हाइवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली में गिट्टी भरने की बात कर रहा था। इसी बीच बाइक पर आए पुलिस की वर्दी पहने 2 जनों ने उसे बुलाया और डराने धमकाने लगे। उन्होंने फर्जी आईडी भी बताई और बातों में उलझाकर पैसे की तलाशी ली। इस दौरान चकमा देकर थैले से 48 हजार रुपए निकाल कर थैला वापस पकड़ा दिया और बाइक लेकर चले गए। कुछ देर बाद थैला देखा तो उसमें 48 हजार रुपए गायब मिले । पुलिस ने अज्ञात बाइक सवारों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एक बाइक सवार को भी रोका

पीड़ित बिलाल ने बताया कि दोनों फर्जी पुलिसकर्मियों ने एक बाइक सवार को भी रोका। उसको भी पुलिस की आईडी दिखाकर तलाशी ली। ऐसे में सोचा कि असली पुलिस ही होगी।
किसान को चकमा देकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है। बताए हुलिए के आधार पर जांच की जा रही है। सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे है । आरोपियों की तलाशी की जा रही है।
राजेश पाठक सी आई अकलेरा

Hindi News / Jhalawar / Jhalawar top news : किसान को डरा-धमका कर 48 हजार रुपए ले गए नकली पुलिसकर्मी

ट्रेंडिंग वीडियो