सर्दी के इस सीजन में मंगलवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण सुबह साढ़े 9 बजे तक हाइवे पर वाहन रेंगते हुए चल रहे थे। हालत यह थी कि वाहनों की हैडलाइट जलाने के बाद भी वाहन चालकों को स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा था। इधर, कोहरे व ओस अधिक पडऩे से सर्दी का भी असर देखा गया। कोहरे व ओस ने लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया।
जानकारी के अनुसार तड़के से ही कोहरा छाने लग गया, जिसका असर सुबह साढ़े 9 बजे तक रहा। वाहन चालकों को दस मीटर की दूरी पर भी दिखाई नहीं दे रहा था। इधर, रात को गिरी ओस पेड़ों पर सुबह बारिश के पानी की तरह टपकती रही। सुबह सर्दी का असर अधिक होने के कारण लोग देर तक घरों में दुबके रहे और गर्म कपड़ों में लिपट रहे। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक मकर संक्रांति से पहले राजस्थान में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है। 10 से 12 जनवरी के बीच जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग के जिलों में बादल छाएंगे। कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इधर मंगलवार को अलवर, भरतपुर, अजमेर, दौसा, जयपुर, सीकर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़ में यलो और आरेंज अलर्ट जारी किया है।
पिछले दिनों हुई मावठ के बाद से ही मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। तड़के कोहरा छाया, तो दोपहर में धूप खिलने से लोगों को राहत मिली। बादलों के बीच छिपकर सूरज ने आंख मिचौली खेली। ठंडी हवाएं चलने से वातावरण में नमी बरकरार रही। ठंडक बनी रहने से लोग गर्म कपड़े पहनकर व अलाव जलाकर बचाव के जतन करते रहे। सुबह से शाम तक लगातार सर्दी व रात को ओस की बूंदे गिरने से खेतों में नमी बनी है। किसानों ने बताया कि ऐसे मौसम से रबी सीजन की गेंहू, चना, लहसुन आदि फसलों में फायदा होगा।