scriptसर्दी में भी पेयजल संकट, ठेले से ढो रहे पानी | Patrika News
झालावाड़

सर्दी में भी पेयजल संकट, ठेले से ढो रहे पानी

भालता. कस्बे के निकट छापी नदी से क्षेत्र समेत पूरे जिलेभर में जलापूर्ति की जाती है लेकिन नदी किनारे स्थित भालता के लोग ही पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। जानकारी के अनुसार भालता कस्बे में गत 4 दिन से पेयजल आपूर्ति नहीं होने से लोग त्रस्त है। सर्दी के दिनों में भी पीने के […]

झालावाड़Nov 27, 2024 / 09:09 pm

jagdish paraliya

  • भालता. कस्बे के निकट छापी नदी से क्षेत्र समेत पूरे जिलेभर में जलापूर्ति की जाती है लेकिन नदी किनारे स्थित भालता के लोग ही पेयजल संकट से जूझ रहे हैं।
भालता. कस्बे के निकट छापी नदी से क्षेत्र समेत पूरे जिलेभर में जलापूर्ति की जाती है लेकिन नदी किनारे स्थित भालता के लोग ही पेयजल संकट से जूझ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार भालता कस्बे में गत 4 दिन से पेयजल आपूर्ति नहीं होने से लोग त्रस्त है। सर्दी के दिनों में भी पीने के पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। गांव में पुरुषों के साथ ही महिलाएं व बच्चे भी पानी के जुगाड़ में व्यस्त होने को मजबूर हैं। पिछले 4 दिनों से नलों में पानी सप्लाई नहीं होने से हैंडपंपों का सहारा लेने को मजबूर हो गए हैं। हैंडपंप पर भी भीड़ के कारण घर के जरूरी काम छोड़ कर घंटों इंतजार करना पड़ता है। खेतीहर मजदूरों के सामने भी परेशानी बढ़ गई है। किसान व मजदूर परिवार के लोगों का कहना है कि काम पर जाए या पानी की व्यवस्था करें। समस्या समाधान के लिए 181 पर भी फोन किया लेकिन समाधान नहीं हुआ। विष्णु सेन, आमीन खान, प्रकाश भंडारी, गिरीश गुप्ता, पप्पू राठौर, मांगीबाई सहित लोगों ने बताया कि सर्दी के दिनों में भी पेयजल संकट से परेशान है।
क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की नहीं ली सुध

  • कस्बे से आसलपुर मार्ग में नई पुलिया निर्माण के लिए संवेदक ने रविवार को पुरानी पुलिया तोड़ते समय पेयजल टंकी भरने वाली लाइन क्षतिग्रस्त कर दी थी। जो तीसरे दिन मंगलवार तक भी ठीक नहीं की गई। ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।

Hindi News / Jhalawar / सर्दी में भी पेयजल संकट, ठेले से ढो रहे पानी

ट्रेंडिंग वीडियो