scriptखानपुर अस्पताल में बनेगा ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट, जांचों के लिए नहीं जाना पड़ेगा झालावाड़ | Patrika News
झालावाड़

खानपुर अस्पताल में बनेगा ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट, जांचों के लिए नहीं जाना पड़ेगा झालावाड़

खानपुर. ब्लॉक सबसे बड़े अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खानपुर में इन दिनों पुराने व जर्जर भवनों को तोड़कर इनके स्थान पर नए निर्माण कराए जा रहे हैं। अस्पताल में वर्षो पुराने ओपीडी ब्लॉक, धर्मशाला सहित जर्जर भवनों को तोड़कर इनके स्थान पर नया निर्माण कराया जाएगा।

झालावाड़Nov 27, 2024 / 09:28 pm

jagdish paraliya

  • खानपुर. ब्लॉक सबसे बड़े अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खानपुर में इन दिनों पुराने व जर्जर भवनों को तोड़कर इनके स्थान पर नए निर्माण कराए जा रहे हैं। अस्पताल में वर्षो पुराने ओपीडी ब्लॉक, धर्मशाला सहित जर्जर भवनों को तोड़कर इनके स्थान पर नया निर्माण कराया जाएगा।
खानपुर. ब्लॉक सबसे बड़े अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खानपुर में इन दिनों पुराने व जर्जर भवनों को तोड़कर इनके स्थान पर नए निर्माण कराए जा रहे हैं। अस्पताल में वर्षो पुराने ओपीडी ब्लॉक, धर्मशाला सहित जर्जर भवनों को तोड़कर इनके स्थान पर नया निर्माण कराया जाएगा।
  • साथ ही दशकों पुराने खंडहर में तब्दील हुए चिकित्सक आवासों व स्टाफ क्वार्टरों का नये सिरे से निर्माण कराया जाएगा। यहां लंबे समय से चिकित्सक आवास व स्टाफ क्वार्टर भवन जर्जर होने से चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ को अस्पताल परिसर के बाहर किराए के भवन लेकर रहना पड़ रहा है। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा खानपुर अस्पताल में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट की स्थापना के लिए 75 लाख का बजट स्वीकृत किया है। इस यूनिट की स्थापना के लिए 40 गुणा 60 वर्गफीट में भवन का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इस बायोकेमेस्ट्री यूनिट की स्थापना के बाद झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में होने वाली कई प्रकार की जांचों की सुविधा खानपुर अस्पताल में ही मिलने लगेगी। अस्पताल में आउटडोर रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 50 बेड से 75 बेड करने के लिए प्रस्ताव तैयार करवाकर राज्य सरकार को भिजवाए गए है। यहां ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण एनएचएम द्वारा किया जाएगा जबकि आवासों का कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा।

Hindi News / Jhalawar / खानपुर अस्पताल में बनेगा ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट, जांचों के लिए नहीं जाना पड़ेगा झालावाड़

ट्रेंडिंग वीडियो