झालावाड़

Rajasthan Rain Alert: सावन महीने में बारिश का डबल अलर्ट, 19 जिलों के लिए नई चेतावनी

Double alert for rain: प्रदेश में मानसून की बरसात का मौसम जारी है। तीन चार दिन में लगभग सभी जिलों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है।

झालावाड़Oct 24, 2024 / 04:44 pm

Rakesh Mishra

Double alert for rain: सावन महीने में राजस्थान में मानसून की सक्रियता बनी हुई है। बुधवार को भी मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। सुबह राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने तात्कालिक चेतावनी जारी करते हुए कई जिलों में अगले 2 घंटों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है।

यहां बारिश का अलर्ट

विभाग ने जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर और नागौर जिले में मध्यम से तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। यहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर, झुंझुनूं, सीकर, अजमेर, टोंक, बारां, कोटा, बूंदी, झालावाड़, करौली और धौलपुर जिले में तेज सतही हवाओं, मेघगर्जन, वज्रपात के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

झालावाड़ में हुई झमाझम

वहीं झालावाड़ जिलेभर में मंगलवार को कई क्षेत्रों में सावन के दूसरे दिन सुबह करीब दो घंटे रिमझिम बारिश हुई। इससे मौसम सुहाना हो गया, लोगों को गर्मी से राहत मिली। मंगलवार को झालावाड़ में दो, अकलेरा में 1, असनावर व झालरापाटन में 4-4, खानपुर में 3, मनोहरथाना में 8, पचपहाड़ में 1 व सुनेल में दो एमएम बारिश दर्ज की गई। मंगलवार को जिलेभर में औसत दो एमएम बारिश दर्ज की गई। मनोहरथाना क्षेत्र में मंगलवार को शाम करीब एक घंटा झमाझम बारिश हुई। लगातार एक घंटे तेज बारिश के चलते लोगों ने राहत की सांस ली। बाजारों में सड़कों पर तेज बारिश के दौरान आवागमन ठप हो गया था। निचला बाजार में बारिश का पानी एकत्र हो बहने से कुछ समय के लिए मार्ग अवरुद्ध हो गया। लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली।
यह भी पढ़ें

इन 2 बड़े बांधों पर टिकी है राजस्थान के 15 जिलों की ‘प्यास’ और फसलें, इतना कम हुआ पानी, मंडराया संकट

Hindi News / Jhalawar / Rajasthan Rain Alert: सावन महीने में बारिश का डबल अलर्ट, 19 जिलों के लिए नई चेतावनी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.