scriptचंद्रभागा कार्तिक मेला परवान चढ़ने लगा, मेले में बढ़ने लगी भीड़ | Patrika News
झालावाड़

चंद्रभागा कार्तिक मेला परवान चढ़ने लगा, मेले में बढ़ने लगी भीड़

झालरापाटन। चंद्रभागा कार्तिक मेला अब परवान चढ़ने लगा है। मेले में अधिकांश दुकानें सज गई है। जिन पर दिन भर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। मेले के सभी बाजार में दिन के समय खासी भीड़ बनी हुई है। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के बाद यह मेला व्यापारिक स्तर पर शुरू हुआ है। जिससे यहां पर […]

झालावाड़Nov 20, 2024 / 08:19 pm

jagdish paraliya

  • झालरापाटन। चंद्रभागा कार्तिक मेला अब परवान चढ़ने लगा है। मेले में अधिकांश दुकानें सज गई है। जिन पर दिन भर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। मेले के सभी बाजार में दिन के समय खासी भीड़ बनी हुई है।
झालरापाटन। चंद्रभागा कार्तिक मेला अब परवान चढ़ने लगा है। मेले में अधिकांश दुकानें सज गई है। जिन पर दिन भर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। मेले के सभी बाजार में दिन के समय खासी भीड़ बनी हुई है। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के बाद यह मेला व्यापारिक स्तर पर शुरू हुआ है। जिससे यहां पर अब रौनक दिखाई देने लगी है। मेले में अब लोग आने शुरू हो गए हैं। खाने पीने के साथ-साथ खरीदारी का भी जमकर लुफ्त उठा रहे हैं। सबसे ज्यादा भीड़ ऊनी कपड़ा बाजार में है। सर्दी तेज होने के साथ ही गर्म कपड़ों की मांग निकल आई है। जिससे इस बाजार में हर दुकान पर ग्राहकों की भीड़ नजर आ रही है। दुकानदारों ने बताया कि सर्दी बढ़ने के साथ ही उनके यहां ग्राहकी जोर पकड़ती है। इस बार मेले की शुरुआत के साथ ही सर्दी की भी शुरुआत होने से शुरू से ही मेला जोर पकड़ने लगा है।
मेले में झूले-चकरी का उठा रहे तुत्फ-

  • फूड कोर्ट में पाव भाजी, कचोरी, समोसे, काला जामुन, गरम जलेबी, गोभी के पकोड़े, सॉफ्टी की दुकानों पर अच्छी भीड़ लग रही है। चूड़ी व श्रृंगार बाजार में भी महिलाओं की भीड़ लगी हुई है। मेले में आने वाले दर्शक मनोरंजन के साधनों का भी भरपूर आनंद ले रहे हैं।

Hindi News / Jhalawar / चंद्रभागा कार्तिक मेला परवान चढ़ने लगा, मेले में बढ़ने लगी भीड़

ट्रेंडिंग वीडियो