scriptखेत में उगा रखे थे गांजे के पौधे, जब्त किए | Cannabis plants were grown in the field, were confiscated | Patrika News
झालावाड़

खेत में उगा रखे थे गांजे के पौधे, जब्त किए

बकानी. पुलिस ने खेत में उगा रखे गांजे के पांच पौधे जब्त किए हैं। इन पौधों से 5 किलो 494 ग्राम गांजा बरामद किया है। जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3 लाख 20 हजार रुपए है। जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि बकानी थानाधिकारी को मुखबीर से सूचना मिली थी। इस आधार पर […]

झालावाड़Nov 08, 2024 / 10:28 pm

jagdish paraliya

  • बकानी. पुलिस ने खेत में उगा रखे गांजे के पांच पौधे जब्त किए हैं। इन पौधों से 5 किलो 494 ग्राम गांजा बरामद किया है। जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3 लाख 20 हजार रुपए है। जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि बकानी थानाधिकारी को मुखबीर से सूचना मिली थी।
बकानी. पुलिस ने खेत में उगा रखे गांजे के पांच पौधे जब्त किए हैं। इन पौधों से 5 किलो 494 ग्राम गांजा बरामद किया है। जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3 लाख 20 हजार रुपए है। जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि बकानी थानाधिकारी को मुखबीर से सूचना मिली थी। इस आधार पर कार्रवाई करते हुए बजरंगलाल बैरागी (50) थोबडिया खुर्द के कब्जे से खेत में उगाए गांजे के 5 पौधे जब्त किए गए। इनकी लम्बाई 4 से 7 फीट तक और वजन 5 किलो 494 ग्राम निकला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
990 ग्राम गांजा बरामद, एक जना गिरफ्तार

झालरापाटन. शहर थाना पुलिस ने एक जने को गिरफ्तार कर इसके पास से 990 ग्राम गांजा बरामद किया है।

  • पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस टीम ने माधोपुर पुलिया के पास से कोटा जिले के सुकेत यादव मोहल्ला निवासी करण उर्फ गोलू यादव को गिरफ्तार कर इसके पास से 990 ग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस आरोपी से मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त उसके सहयोगियों के बारे में पूछताछ कर रही है।

Hindi News / Jhalawar / खेत में उगा रखे थे गांजे के पौधे, जब्त किए

ट्रेंडिंग वीडियो