भुवनेश नागर, सत्यनारायण नागर, सोनू सोनी सहित कई लोगों ने बताया कि ट्रिपिंग के बाद बिजली आपूर्ति शुरू हुई तो गोल बड़ी के रास्ते पर चंदू घाटीया के मकान के पास 11 केवी विद्युत लाइन का तार टूट गया। करीब आधे घंटे से अधिक समय तक तार से आग की लपटें उठती रही। धमाके की आवाज के साथ ही लोगों की नींद खुली दहशत के मारे मकानों की छतों पर चले गए। गनीमत रही कि आसपास के मकानों में करंट नहीं फैला नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। बाद में सत्यनारायण नागर ने जीएसएस पर जाकर विद्युत आपूर्ति बंद कराई।
रात भर गुल रही बिजली
- 11 केवी विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरने के कारण जमीन पर गड्ढे पड़ गए। इसके कारण रात एक बजे से कस्बे की विद्युत आपूर्ति बंद रही जो सोमवार सुबह सात बजे बहाल हुई। उपभोक्ताओं ने बताया कि हर वर्ष लाखों रुपए खर्च कर विद्युत लाइनों को दुरस्थ किया जाता है। इसके बाद भी आए दिन विद्युत आपूर्ति में व्यवधान आने के कारण उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।