जोबट क्षेत्र में लंपी वायरस का प्रकोप, दो बैलों की हुई मौत
ग्रामीणों में बढ़ी चिंता : पशु चिकित्सकों की टीम ने जांच कर की मौत की पुष्टि
जोबट क्षेत्र में लंपी वायरस का प्रकोप, दो बैलों की हुई मौत
जोबट. क्षेत्र में पशुओं में लंपी बीमारी तेजी से फैल रही और यहां पर ग्राम भानपुर में एक किसान के दो बेल की मौत हो गई। वहीं करीब पांच पशु बीमारी की चपेट में आ गए। इससे ग्रामीण पशु पालकों में हडक़ंप मची है।
इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र में पशु गाय और बैल में लंपी रोग तेजी से फैला रहा है, जिससे एक किसान के दो बैलों की मौत हो गई है। ग्राम वागदी के सरपंच पुत्र बीरबल डुडवे ने मीडिया को सूचना दी, इसके बाद जोबट पशु विभाग की टीम ग्राम भानपुर के इमली फलिया पहुंची है। जहां कृषक मुकाम सिंह रावत के 2 दिन के अंतराल में दो बैलों की मौत हो चुकी है और उनके शेष बैलों के शरीर पर लंपी वायरस का प्रकोप है। क्षेत्र में अचानक फैल रहे रोग से कृषकों में चिंता की छाने लगी है।
पशु चिकित्सकों की टीम पहुंची
पशु चिकित्सालय डॉ. मगनसिंह डुडवे सूचना मिलने के तुरंत बाद टीम सहित भानपुर पहुंचे और बीमारी से पीडि़त पशुओं की जांच पड़ताल की है, जिसमें उन्होंने लंपी नामक बीमारी ही होने की पुष्टि करते हुए इलाज प्रारंभ किया है। उन्होंने बताया कि जानकारी के अभाव में किसान के दो बैल की मौत हो गई है, जबकि शेष बचे पशुओं की जांच करते हुए पशुओं का इलाज प्रारंभ कर दिया गया है।
बेरोकटोक आवारा मवेशी घूम रहे
जोबट में घूम रहे आवारा पशुओं से भी यह घातक बीमारी फैलने की हनुमान लगाई जा रही है, क्योंकि यह गंभीर बीमारी है और एक पशु से दूसरे पशु में फैल रही है, लेकिन पालतू पशु मालिक अपने पशुओं को आवारा सडक़ों पर छोड़ रखे हैं जिनके लिए भी उक्त घातक बीमारी मुसीबत बन सकती है।
Hindi News / Jhabua / जोबट क्षेत्र में लंपी वायरस का प्रकोप, दो बैलों की हुई मौत