घटना जशपुर जिले के बगीचा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम हर्राडिपा की है। यहां का 32 वर्षीय किसान सीताराम अपने 15 वर्षीय बेटे अजय के साथ गांव के अपने खेत में काम कर रहा था, इसी बीच अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए पिता-पुत्र खेत से निकलकर कहीं दूसरी जगह पानी से बचने जाना चाह रहे थे।
गांव में पसरा मातम
आकाशीय बिजली गिरने से पिता-पुत्र की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को लगी, वे भागे-भागे घटनास्थल पहुंचे। गांव वालों का भी हुजूम उमड़ पड़ा। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस ने दोनों का शव पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। घटना से मृतक के परिजनों व गांव में मातम पसरा हुआ है।
1 महीने में करीब 1 दर्जन लोगों की मौत
जशपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में पिछले 1 महीने में करीब 1 दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। दो घटनाएं साप्ताहिक बाजार में हो चुकी है। इनमें 3-3 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद आकाशीय बिजली गिरने में मौत की यह तीसरी बड़ी घटना है।