scriptCG Crime News: पुलिस ने गौ-तस्करी पर कसा शिकंजा, ओडिशा ले जा रहे 20 मवेशियों को बचाया, आरोपी गिरफ्तार | CG Crime News: Police arrested the accused along with 20 cows | Patrika News
जशपुर नगर

CG Crime News: पुलिस ने गौ-तस्करी पर कसा शिकंजा, ओडिशा ले जा रहे 20 मवेशियों को बचाया, आरोपी गिरफ्तार

Crime News: ग्रामीणों की सूचना पर जशपुर पुलिस ने कुल 20 नग गौ-वंश को ओडिशा की ओर तस्करी होने से बचाया। आरोपी पशु को क्रूरतापूर्वक हांकते हुये तस्करी करने ले जा रहा था।

जशपुर नगरDec 20, 2024 / 01:02 pm

Khyati Parihar

CG Crime News
CG Crime News: जशपुर जिले में बुधवार-गुरूवार की दरमियानी रात को एक बार फिर पुलिस ने तुला क्षेत्र के ग्रामीणों की सूचना पर बड़ी कार्रवाई की है। भोर में 3 बजे गौ-वंश को पैदल हांकते हुए तस्करी कर ले जा रहे गौ-तस्कर फकीर विशाल को रंगे हाथ पकड़ा। थाना तुमला में आरोपी फकीर विशाल के विरूद्ध छग कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम फकीर विशाल उम्र 58 साल निवासी गंझियाडीह थाना तुमला बताया गया है। ज्ञात हो कि जशपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन शंखनाद के तहत अब तक 660 से अधिक गौ वंश को, पशु तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को तुमला थाना क्षेत्र के ग्रामीणों से 18 दिसंबर की रात्रि में सूचना मिली, कि थाना तुमला क्षेत्र के ग्राम बनखेता के रास्ते में एक व्यक्ति 20 नग गौ-वंश को पैदल हांकते हुए, ओडिशा की ओर ले जा रहा है। उसे ग्रामीणों द्वारा समझाया गया कि उक्त गौ-वंश को वापस घर में ले जाए, परंतु वह नहीं मान रहा है।
इस सूचना पर एसपी द्वारा तत्काल थाना तुमला से निरीक्षक कोमल सिंह के नेतृत्व में मौके पर पुलिस टीम भेजकर गौ-तस्करी कर रहे आरोपी फकीर विशाल को घेराबंदी कर अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में फकीर विशाल ने बताया कि वह पास के विभिन्न ग्रामों से गौवंश खरीदकर सीकाजोर ओडिशा के मवेशी बाजार में विक्रय करने हेतु ले जाना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से 20 नग गौ-वंश को जप्त कर सुरक्षार्थ रखवाया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
यह भी पढ़ें

Hemp smuggling: ओडिशा से लग्जरी कार में 5.60 लाख का गांजा ले जा रहे थे मध्यप्रदेश, 2 तस्कर गिरफ्तार

680 गौवंश को तस्करी होने से बचाया गया

जानकारी के अनुसार, जशपुर पुलिस द्वारा वर्ष 2024 में अभी तक 680 गौ-वंश को तस्करी होने से बचाया गया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त लगभग 3.50 करोड़ रुपए के कुल 34 वाहन जप्त किए गए हैं। तस्करी में प्रयुक्त 16 वाहनों को राजसात कराया जा चुका है, शेष वाहन भी राजसात होने की प्रक्रिया में है। गौ-तस्कर अब वाहनों से तस्करी करना कम कर दिया है। झारखंड, ओडिशा के सीमावर्ती क्षेत्रों में जशपुर पुलिस की कड़ी निगाह है।
तुमला क्षेत्र के जागरूक ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस द्वारा ओड़िसा की ओर पैदल तस्करी कर रहे आरोपी से 20 नग गौ.वंश को जप्त कर 01 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैए सीमावर्ती क्षेत्र ओड़िसा की ओर भी जशपुर पुलिस की कड़ी निगाह है। अपने आस.पास किसी भी प्रकार की तस्करी हो रही हो तो तत्काल उसकी सूचना पुलिस को देवें। – शशि मोहन सिंह , पुलिस अधीक्षक जशपुर

Hindi News / Jashpur Nagar / CG Crime News: पुलिस ने गौ-तस्करी पर कसा शिकंजा, ओडिशा ले जा रहे 20 मवेशियों को बचाया, आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो