scriptSarpanch died from lightning: आकाशीय बिजली गिरने से सरपंच की मौत, पत्नी झुलसी, दोनों मवेशी चराने गए थे जंगल | Sarpanch died from lightning, wife burnt | Patrika News
जशपुर नगर

Sarpanch died from lightning: आकाशीय बिजली गिरने से सरपंच की मौत, पत्नी झुलसी, दोनों मवेशी चराने गए थे जंगल

Sarpanch died from lightning: आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल सरपंच की पत्नी को अस्पताल में कराया गया भर्ती, दोपहर में हुई घटना

जशपुर नगरSep 05, 2024 / 08:46 pm

rampravesh vishwakarma

Sarpanch died from lightning
जशपुरनगर. Sarpanch died from lightning: जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र और पंडरापाठ चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत रौनी में गुरुवार की दोपहर आसमानी बिजली गिरी। इसकी चपेट में आकर गांव के सरपंच (Sarpanch died from lightning) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी भी गंभीर रूप से झुलस गई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से गांव में शोक की लहर है।
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जंगल में बैल चरा रहे ग्राम पंचायत रौनी के सरपंच रामवृक्ष राम और उनकी पत्नी आकाशीय गाज की चपेट में आ गए।

घटना में सरपंच रामवृक्ष की घटना स्थल पर ही मौत (Sarpanch died from lightning) हो गई और उनकी पत्नी बुरी तरह से झुलस गई है। घायल महिला को उपचार के लिए बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। यहां उसका उपचार जारी है।
Sarpanch died from lightning

गांव से लगे जंगल में चराने गए थे मवेशी

मृतक के परिजनों ने बताया कि सरपंच रामवृक्ष गुरुवार की सुबह ही पत्नी के साथ गांव के पास स्थित जंगल में अपने पालतू मवेशियों को लेकर चराने गया हुआ था। इसी दौरान बारिश शुरु हो गई। अचानक तेज चमक और गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी। इस घटना में सरपंच रामवृक्ष मौके पर ही मौत (Sarpanch died from lightning) हो गई।
यह भी पढ़ें

Humanity shameful: पिता की अर्थी को कंधा देने से पहले 2 बेटों ने संपत्ति के लिए एक-दूसरे का फोड़ा सिर, घर में पड़ी है लाश, दोनों पहुंचे थाना

Sarpanch died from lightning: सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

आकाशीय बिजली से सरपंच की मौत (Sarpanch died from lightning) की सूचना पर बगीचा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर आगे की प्रक्रिया पूरी की। हम आपको बता दें कि इस बारिश के सीजन में जशपुर इलाके में अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

Hindi News / Jashpur Nagar / Sarpanch died from lightning: आकाशीय बिजली गिरने से सरपंच की मौत, पत्नी झुलसी, दोनों मवेशी चराने गए थे जंगल

ट्रेंडिंग वीडियो