scriptमां-बेटे ने मिलकर की लाखों की ठगी, पहले 17 महिलाओं को मीठी बातों में फंसाया, फिर… कारनामा जानकर उड़ जाएंगे होश | CG Thagi News: Mother and son duped 17 women of Rs 13 lakh | Patrika News
जशपुर नगर

मां-बेटे ने मिलकर की लाखों की ठगी, पहले 17 महिलाओं को मीठी बातों में फंसाया, फिर… कारनामा जानकर उड़ जाएंगे होश

Bank Fraud: पुलिस ने मां-बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बाकी दो फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने गांव के लोगों को ऐसी वारदातों से सतर्क रहने की सलाह दी है।

जशपुर नगरOct 31, 2024 / 07:18 am

Khyati Parihar

CG Thagi News
CG Thagi News: जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के 17 ग्रामीण महिलाओं से धोखे से विभिन्न बैंकों का लोन स्वीकृत कराकर, 13 लाख 14 हजार रुपए की ठगी करने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए, फरार चल रहे मां-बेटा को गिरफ्तार कर लिया है।
यह पूरा मामला मामले जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पकरीकछार का है, जिसमें प्रकरण के अन्य 2 आरोपी अभी भी फरार हैं जिनकी पतासाजी की जा रही है। थाना नारायणपुर में आरोपियों के विरूद्ध धारा 420 और 34 भादवि का अपराध दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए दोनो आरोपियों का नाम सुलोचनी सोनी उम्र 58 साल तथा विनोद सोनी उम्र 30 साल, दोनों पकरीकछार थाना नारायणपुर जिला जशपुर के निवासी हैं।
यह भी पढ़ें

CG Fraud News: ठगों का मायाजाल! ओडिशा के शातिरों ने कारोबारी से की 70 लाख रुपए की ठगी, ऐसे जाल में फंसाया

जानिए पूरा मामला

घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के थाना नारायणपुर क्षेत्र के एक ग्राम की महिला ने 23 अगस्त 2024 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह खेती, मजदूरी का कार्य करती है। वर्ष 2022 में इसके पूर्व परिचित पास के गांव के रहने वाले सुलोचनी सोनी और उसके बेटे विनोद सोनी एवं अन्य व्यक्ति के द्वारा इसके घर में आकर घर बनाने एवं शादी कराने के नाम से धोखे से चेतन बैंक का लोन फॉर्म भरवाकर एवं फिंगर प्रिंट लेकर कुल 60 हजार रुपए की ठगी की गई है।
इसी प्रकार इसके आलावा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम की अन्य 16 महिलाओं से अलग-अलग समय में जाकर विभिन्न बैंक का धोखे से लोन फॉर्म भरवाकर उनका फिंगर प्रिंट लेकर उनसे कुल 13 लाख, 14 हजार रुपए की ठगी की गई। रिपोर्ट पर उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अपराध पंजीबद्ध होने के बाद उक्त प्रकरण के आरोपीगण गांव छोड़कर फरार हो गए थे, जिनकी पतासाजी की जा रही थी।

Hindi News / Jashpur Nagar / मां-बेटे ने मिलकर की लाखों की ठगी, पहले 17 महिलाओं को मीठी बातों में फंसाया, फिर… कारनामा जानकर उड़ जाएंगे होश

ट्रेंडिंग वीडियो