scriptबृहस्पति के उपग्रह यूरोपा में पहुंचेंगें जशपुर के 30 बच्चों के नाम, Europa Clipper स्पेसक्राफ्ट से जाएंगे अंतरिक्ष यात्रा पर | CG News: Names of 30 children of Jashpur will reach Jupiter's satellite Europa | Patrika News
जशपुर नगर

बृहस्पति के उपग्रह यूरोपा में पहुंचेंगें जशपुर के 30 बच्चों के नाम, Europa Clipper स्पेसक्राफ्ट से जाएंगे अंतरिक्ष यात्रा पर

Jashpur News: सोमवार को अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा के द्वारा फ्लोरिडा स्थित केनेडी स्पेस सेंटर यूरोपा क्लीपर नामक अंतरिक्ष यान बृहस्पति और उसके चंद्रमा यूरोपा के लिए रवाना हुआ।

जशपुर नगरOct 29, 2024 / 07:51 am

Khyati Parihar

Jashpur News
CG News: अमरीका की स्पेस एजेंसी नासा ने सोमवार को फ्लोरिडा स्थित केनेडी स्पेस सेंटर से यूरोपा क्लीपर नामक अंतरिक्ष यान बृहस्पति के चंद्रमा यूरोपा के लिए रवाना किया। यह अंतरिक्ष यान पृथ्वी से परे जीवन की तलाश के लिए बृहस्पति के उपग्रह यूरोपा की बर्फीली परत के नीचे जमे हुए महासागर की खोज करेगा।
बृहस्पति के 95 ज्ञात उपग्रहों में से एक यूरोपा अंतरिक्ष यान अपने साथ सिलिकॉन चिप में 26 लाख लोगों के सपनों को भी लेकर उड़ा। यूरोपा क्लीपर में रखे सिलिकॉन चिप में 26 लाख लोगों के नामों के साथ जशपुर जिले के भी 30 बच्चों, शिक्षकों एवं जशपुर के तत्कालीन कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल का नाम भी शामिल हैं।
CG News: Names of 30 children of Jashpur will reach Jupiter's satellite Europa
यह भी पढ़ें

Bilaspur News: दिवाली के झालर ने ले ली जान.. हाईटेंशन तार की चपेट में आकर 3 नाबालिग की मौत, एक गंभीर

बच्चों में बढ़ेगी विज्ञान के प्रति रुचि

इस संबंध में नवसंकल्प शिक्षण संस्थान के विषय विशेषज्ञ विवेक पाठक ने बताया, जिला प्रशासन का प्रयास है कि बच्चों में अधिक से अधिक विज्ञान विषय के प्रति रुचि बढ़ाना है। इससे पहले भी परसिविएन्स रोवर के माध्यम से अंतरिक्ष यान के द्वारा जिले के सैंकड़ों बच्चों के नामों को सिलिकॉन चिप द्वारा मंगल ग्रह पर भेजा गया था।
इस संबंध में गम्हरिया की छात्रा आकांक्षा तिर्की ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि मैं और मेरे साथियों का नाम अब अंतरिक्ष में बृहस्पति ग्रह के उपग्रह यूरोपा तक पहुंच रहा है। हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हमारा नाम भी अंतरिक्ष में पहुंच पाएगा। हमारे नाम के साथ हमें महसूस हो रहा है जैसे हम भी अंतरिक्ष में पहुंच गए है। हम इस पहल के लिये मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हैं जो हमें ये अवसर दिया।

Hindi News / Jashpur Nagar / बृहस्पति के उपग्रह यूरोपा में पहुंचेंगें जशपुर के 30 बच्चों के नाम, Europa Clipper स्पेसक्राफ्ट से जाएंगे अंतरिक्ष यात्रा पर

ट्रेंडिंग वीडियो