scriptCG Weather News: नए साल में सताएगी सर्दी, 1 जनवरी से शीतलहर चलने की संभावना | CG Weather News: Cold will start showing, possibility | Patrika News
जशपुर नगर

CG Weather News: नए साल में सताएगी सर्दी, 1 जनवरी से शीतलहर चलने की संभावना

CG Weather News: जशपुरनगर जिले में मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ 72 डिग्री पूर्व और 19 डिग्री उत्तर में 3.1 किमी से 7.6 किमी की ऊंचाई तक स्थित है।

जशपुर नगरDec 29, 2024 / 02:33 pm

Shradha Jaiswal

Cold Alert in MP
CG Weather News: छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर जिले में मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ 72 डिग्री पूर्व और 19 डिग्री उत्तर में 3.1 किमी से 7.6 किमी की ऊंचाई तक स्थित है। इसके प्रभाव से प्रदेश में हवा की दिशा में परिवर्तन हो गया है, जिसके कारण बंगाल की खाड़ी से प्रचुर मात्रा में नमी आ रही है।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: ठंडी हवाओं के चलते पड़ने लगी कंपकंपाने वाली ठंड, तापमान में तेजी से आई गिरावट

CG Weather News: कड़ाके की ठंड

CG Weather News: पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने के कारण प्रदेश में हवा की दिशा में परिवर्तन होने की सभावना है। जिसके कारण नमी की मात्रा में कमी होने की सभावना है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में रविवार 29 दिसंबर को मौसम मुयत: शुष्क रहने की सभावना है।
प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर प्रारंभ होने की संभावना है। 2 जनवरी तक प्रदेश के अधिकांश भाग में न्यूनतम तापमान में 6 से 8 डिग्री तक तापमान में गिरावट संभावित है। उत्तर छत्तीसगढ में 1 जनवरी से कुछ पैकेट में शीतलहर चल सकती है।

Hindi News / Jashpur Nagar / CG Weather News: नए साल में सताएगी सर्दी, 1 जनवरी से शीतलहर चलने की संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो