जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय जशपुर के महापात्रे कालोनी में किराए के मकान में रहकर वाहन चलाने का काम करने वाला युवक रविवार की दोपहर को अपनी पत्नी को लेने अपने ससुराल दुलदुला थाना के ग्राम सीरियमकेला जाने के लिए बाइक में सवार होकर निकला था। लेकिन रास्ते में ही एनएच 43 पर कांईकछार से आगे जशपुर की ओर आ रही एक यात्री बस से टकरा जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
CG Accident News: बाइक सवार की मौके पर मौत
सूचना पर मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस मृतक के शव को पीएम हेतु अस्पताल भिजवाया कर आगे की कार्यवाही में जुट गई। दुलुदुला थाना अंतर्गत ग्राम गीधासाढ़ निवासी सत्यनारायण नायक पिता स्व त्रिलोचन नायक उम्र 40 वर्ष वह जिला मुख्यालय
जशपुर के महापात्रे कालोनी में किराए के मकान में रहकर वाहन चलाने का काम करता था, जबकि उसकी पत्नी डाइट की कर्मचारी है। उसकी पत्नी छुट्टी में अपने मायके गई हुई थी।
सत्यनारायण पत्नी को लेने रविवार की दोपहर को सीरियमकेला ससुराल जाने के लिए बाइक से निकला था, लेकिन रास्ते में जशपुर कुनुकरी मुख्य मार्ग एनएच 43 कईकछार के आगे रामबंध के समीप हादसा हो गया। उसी दौरान जशपुर की ओर आ रही शमीम यात्री बस क्रमांक सीजी 15 एबी 0410 से उसकी जबरजस्त टक्कर हो गई।
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि सिर पर गंभीर चोट आने की वजह से सत्यनारायण नायक की मौके पर मौत हो गई वहीं उसकी बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।